परिषदीय स्कूलों में इस बार सबसे देर से बटेंगी किताबें : शिकायतों के चलते फिर नहीं हो पायी नौनिहालों के किताबों की बिड, यूपी बेसिक एजुकेशन एसोशिएशन ने लागाया मनमानी का आरोप ।
#BREAKING लखनऊ- परिषदीय स्कूलों में इस बार सबसे देर से बटेंगी किताबें, किताबों की छपाई के लिए अभी तक टेण्डर नहीं खोले गये
परिषदीय स्कूलों में इस बार सबसे देर से बटेंगी किताबें, किताबों की छपाई के लिए अभी तक टेण्डर नहीं खोले गये
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में बच्चों को जुलाई में किताबें मिलना मुश्किल ही है। किताबों की छपाई के लिए प्रकाशकों के चयन के लिए सोमवार को खुलने वाली फाइनेंशियल बिड विवाद और शिकायत के चलते
स्थगित कर दी गई है। फाइनेंशियल बिड आज होनी थी लेकिन बेसिक शिक्षा निदेशक को शिकायत मिली कि टेक्निकल बिड में शामिल प्रिंटर्स एसोसिएशन के आठ प्रकाशकों ने कागज के नमूने का जो प्रमाणपत्र लगाया है, वह फर्जी है। इस पर फाइनेंशियल बिड को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
1 Comments
📌 परिषदीय स्कूलों में इस बार सबसे देर से बटेंगी किताबें : शिकायतों के चलते फिर नहीं हो पायी नौनिहालों के किताबों की बिड, यूपी बेसिक एजुकेशन एसोशिएशन ने लागाया मनमानी का आरोप ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_39.html