logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूल और आंगनबाड़ी को एक ही निगरानी तंत्र में लाने की पहल : केंद्र के विभिन्न मंत्रालय करेंगे अपनी योजनाओं का तालमेल

स्कूल और आंगनबाड़ी को एक ही निगरानी तंत्र में लाने की पहल : केंद्र के विभिन्न मंत्रालय करेंगे अपनी योजनाओं का तालमेल

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति से ले कर उनके प्रदर्शन और स्वास्थ्य की निगरानी के लिए तैयार हो रही आइटी आधारित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जल्द ही एकीकृत कर दिया जाएगा। साथ ही इससे आंगनबाड़ी को भी जोड़ा जाएगा। इससे सरकार के लिए बच्चों तक तीन साल की उम्र से स्कूल छोड़ने तक नियमित रूप से पहुंच पाना आसान हो सकेगा।

केंद्र सरकार के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, आइटी आधारित तंत्र को एकीकृत करने की पहल पर सैद्धांतिक रूप से कोई मतभेद नहीं है। इससे फायदा यह होगा कि बच्चों के लिए शुरुआत से ही सभी योजनाएं एक साथ समग्र रूप से लागू की जा सकेंगी। आंगनबाड़ी में दी जाने वाली 70 फीसदी सेवाएं वही हैं, जिनकी निगरानी स्वास्थ्य मंत्रलय अपनी अलग व्यवस्था के तहत कर रहा है।’

मानव संसाधन विकास मंत्रलय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रलय तथा महिला और बाल विकास मंत्रलय अपने निगरानी तंत्र को न सिर्फ एक-दूसरे के लिए उपलब्ध करवा देंगे, बल्कि इसे पूरी तरह एकीकृत करने के लिए काम करेंगे। वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि अगले दो साल के दौरान यह मुमकिन हो सकता है। इस लिहाज से आधार पहचान पत्र बड़ी भूमिका निभा सकता है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 स्कूल और आंगनबाड़ी को एक ही निगरानी तंत्र में लाने की पहल : केंद्र के विभिन्न मंत्रालय करेंगे अपनी योजनाओं का तालमेल
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_365.html

    ReplyDelete