logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे शिक्षक : आरोप है कि सरकार मानदेय देने के नाम पर शिक्षकों से छल कर रही

सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे शिक्षक : आरोप है कि सरकार मानदेय देने के नाम पर शिक्षकों से छल कर रही

जासं, इलाहाबाद : प्रदेश के 2.30 लाख शिक्षक राज्य सरकार से खफा है। मानदेय न मिलने से वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षक आंदोलन के मूड में हैं। उनका आरोप है कि सरकार मानदेय देने के नाम पर शिक्षकों से छल कर रही है।

जबकि कई बार वित्त विहीन शिक्षक संघ के नेता इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता कर चुके हैं। बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। अप्रैल माह में पास हुए बजट में वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने के लिए दो सौ करोड़ रुपये आवंटित किया गया था।

शासन ने आनन-फानन में मानदेय देने की दिशा में कागजी कार्रवाई शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री ने मानदेय निर्धारण को सात सदस्यीय कमेटी गठित की थी जिसके सदस्यों को निर्देश दिए गए थे कि जल्द से जल्द वित्तविहीन शिक्षकों की सूची बनाकर मानदेय निर्धारण कर वितरण की कार्रवाई शुरू करें। बावजूद इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे शिक्षक : आरोप है कि सरकार मानदेय देने के नाम पर शिक्षकों से छल कर रही
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_261.html

    ReplyDelete