विद्यांजलि योजना से लाभान्वित होंगे विद्यालय : केंद्र सरकार की नई योजना को लागू करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने भेजी सूची
मीरपुर जागरण संवाददात:प्राथमिक स्कूलों में शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने विद्यांजलि नाम से नई योजना का शुभारंभ किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने प्रदेश के सभी जिलों से दो सौ प्राथमिक व जूनियर स्कूलों की सूची मांगी है ।योजना को सफल बनाने के लिए सभी बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूलों की सूची देने का आदेश दिया गया था।
विद्यांजलि योजना के तहत चयनित स्कूलों की सारी गतिविधियों का आनलाइन संचालन किया जाएगा। योजना को सफल बनाने के लिए जिले के सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा, राठ व गोहाण्ड ब्लाक से एक-एक प्राथमिक स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में कम्प्यूटर के साथ-साथ इंटरनेट सेवा, शौचालय, बाउंड्रीवाल व योग्य शिक्षकों का होना आवश्यक है।
स्कूलों की गतिविधियों पर सरकार रखेगी नजर विद्यांजलि योजना में चयनित हुए स्कूलों पर मानव संसाधन विकास मंत्रलय स्कूलों की पूरी गतिविधियों पर नजर रखेगी। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई से लेकर मिड्डे-मील तक पर विभाग की नजर होगी।
चयन में यह होने चाहिए मानक
🔴 विद्यालय में कम्प्यूटर होना चाहिए।
🔵 इंटरनेट सेवा होनी चाहिए।
🌑 स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय होना चाहिए।
🌕 बच्चों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल होना चाहिए।
⚫ प्रधानाचार्य के साथ-साथ महिला अध्यापकों की तैनाती होनी चाहिए।
इन स्कूलों का हुआ चयन विद्यांजलि योजना के तहत सुमेरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धुधंपुर, मौदहा ब्लाक के प्राथमिक स्कूल द्वारिकापुर, मुस्करा ब्लाक के प्राथमिक सकूल मसगांव, राठ ब्लाक के प्राथमिक स्कूल कुर्रा, गोहाण्ड ब्लाक के प्राथमिक स्कूल चिकासी का चयन किया गया।
‘‘विद्यांजलि योजना के तहत जिले में पांच स्कूलों का चयन कर सरकार को सूची भेज दी गई है, स्कूलों में शैक्षिक उन्नयन के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, स्कूलों में हंिदूी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, आदि विषयों के जानकार अध्यापकों को लगाया जाएगा।’’
- इंद्रजीत प्रजापति, बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर।
2 Comments
📌 विद्यांजलि योजना से लाभान्वित होंगे विद्यालय : केंद्र सरकार की नई योजना को लागू करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने भेजी सूची
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_26.html
📌 विद्यांजलि योजना से लाभान्वित होंगे विद्यालय : केंद्र सरकार की नई योजना को लागू करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने भेजी सूची
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_26.html