logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब बीएसए लटका रहे शिक्षकों के तबादले : जिले में स्वीकृत पद, तैनात शिक्षक और खाली पदों का ब्योरा उपलब्ध नहीं करा रहे बीएसए

अब बीएसए लटका रहे शिक्षकों के तबादले : जिले में स्वीकृत पद, तैनात शिक्षक और खाली पदों का ब्योरा उपलब्ध नहीं करा रहे बीएसए

प्रसं, लखनऊ: प्रदेश सरकार ने तबादला नीति तो जारी कर दी लेकिन बीएसए की लापरवाही से प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही। दरअसल, बेसिक शिक्षा परिषद लगातार सभी बीएसए को शिक्षकों का ब्योरा एनआईसी को भेजने का निर्देश दे रहा है। इसमें हर जिले में स्वीकृत पद, तैनात शिक्षक और खाली पदों का ब्योरा मांगा गया है।

परिषद के सचिव तबादला नीति जारी होने के पहले से यह ब्योरा भेजने के निर्देश दे रहे हैं। सभी बीएसए को चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक बीएसए ने ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है। इससे शिक्षकों में खासी नाराजगी है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मांग की है कि जो बीएसए लापरवाही बरत रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। चार साल बाद शासन ने तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं। शासन के आदेश न मानना घोर लापरवाही है।


Post a Comment

0 Comments