logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

समाजवादी अभिनव विद्यालय में जुलाई से पढ़ाई शुरू करने की तैयारी : सीबीएसई हिन्दी मीडियम की पढ़ाई करेंगे अभिनव विद्यालय के छात्र

समाजवादी अभिनव विद्यालय में जुलाई से पढ़ाई शुरू करने की तैयारी : सीबीएसई हिन्दी मीडियम की पढ़ाई करेंगे अभिनव विद्यालय के छात्र

🔴 बीते दिनों हुई बैठक के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए निर्देश

🔵 समाजवादी अभिनव विद्यालय में जुलाई से पढ़ाई शुरू करने की तैयारी

🌑 प्रत्येक कक्षा में होंगे दो अनुभाग

🌕 8वीं तक मिलेगा मिड-डे-मील, यूनीफार्म
भवन नहीं हुआ हस्तांतरण

लखनऊ। जुलाई से संचालित होने वाले समाजवादी अभिनव विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप हिन्दी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके साथ ही अंग्रेजी शिक्षण पर भी विशेष जोर दिया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने केनिर्देश दिए हैं।

दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में 191 मॉडल स्कूलों की स्थापना की गई है। पहले यह विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा संचालित होने थे, लेकिन वहां से मॉडल स्कूल योजना के लिए बजट देने से इंकार कर दिया गया। लिहाजा अब राज्य सरकार इन मॉडल स्कूलों को संचालित करा रही है।

इन 191 स्कूलों में से राज्य सरकार ने प्रत्येक मंडल से एक-एक (कुल 18) मॉडल विद्यालयों को समाजवादी अभिनव विद्यालय योजना के नाम से चलाने के निर्देश दिए हैं। राजधानी के मोहनलालगंज स्थित समाजवादी अभिनव विद्यालय करोरा में जुलाई से पढ़ाई भी शुरू कराने की तैयारी तेजी से चल रही है। यहां दाखिले भी शुरू हो चुके हैं। अब इस समाजवादी अभिनव विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी सीबीएसई की पढ़ाई कर सकेंगे। हिन्दी मीडियम की पढ़ाई केसाथ ही शिक्षक इनके अंग्रेजी पर विशेष ध्यान रखेंगे।

राजकीय कॉलेजों के शिक्षकों पर होगी जिम्मेदारी : समाजवादी अभिनव विद्यालय को संचालित करने के लिए अभी कोई स्थाई शिक्षकों या प्रधानाचार्य की नियुक्ति नहीं की गई है। बल्कि राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को ही वहां सम्बद्ध कर दिया गया है। अब यही शिक्षक सीबीएसई हिन्दी माध्यम की पढ़ाई बच्चों को कराएंगे।

अभिनव विद्यालय में इस वर्ष कक्षा 6 से 9 तक की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए दाखिले की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक कक्षा में सिर्फ दो-दो अनुभाग ही संचालित किए जाएं। अब इसी आधार पर दाखिले के लिए खाली सीटें भरी जा रही हैं।इन विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को भी निशुल्क मिड-डे-मील व यूनीफार्म का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा आरटीई लागू होने की वजह से इन कक्षाओं के बच्चों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं कक्षा 9 व 10 में निर्धारित धनराशि ही शुल्क के रूप में ली जाएगी।

भले ही राजधानी के समाजवादी अभिनव विद्यालय में जुलाई से पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी है। लेकिन विद्यालय भवन अभी तक निर्माणाधीन संस्था से हस्तगत नहीं हुआ। इसकी वजह है कि भवन में कई कमियां हैं। यहां अब तक बिजली कनेक्शन ही नहीं लग सका है। साथ ही निर्माण में कई कमियां भी पकड़ी गई है।

निदेशक ने संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करें और कार्यदायी संस्था से मानचित्र के अनुसार भवन निर्माण कराते हुए हस्तांतरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 समाजवादी अभिनव विद्यालय में जुलाई से पढ़ाई शुरू करने की तैयारी : सीबीएसई हिन्दी मीडियम की पढ़ाई करेंगे अभिनव विद्यालय के छात्र
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_24.html

    ReplyDelete