मुअल्लिम उर्दू डिग्रीधारकों ने नारेबाजी कर जताया विरोध : नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग
जागरण संवाददाता, लखनऊ : नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर मुअल्लिम उर्दू डिग्रीधारकों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए डिग्रीधारकों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। साथ ही मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया।
टीईटी पास मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन के आह्वान पर बेरोजगार डिग्रीधारकों ने रमाबाई स्थल पर डेरा डाल रखा है। एसोसिएशन की अध्यक्ष उम्मे सफिया फरीदी ने रमा बाई स्थल में धरना शिफ्ट करने की निंदा की। उन्होंने धरना स्थल पर पानी सहित अन्य सुविधाओं का आभाव होने का भी आरोप लगाया। महासचिव शबीना बानों ने कहा कि उर्दू डिग्रीधारक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे है, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। अगर जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसका खामियाजा सपा को आगामी चुनाव में उठाना होगा।
1 Comments
📌 मुअल्लिम उर्दू डिग्रीधारकों ने नारेबाजी कर जताया विरोध : नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_211.html