logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को एचडीएफसी बैंक की पहल : अरविंदों सोसाइटी के साथ मिलकर पांच लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को एचडीएफसी बैंक की पहल : अरविंदों सोसाइटी के साथ मिलकर पांच लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया

लखनऊ। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अरविंदों सोसाइटी के साथ मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को पांच लाख से अधिक स्कूल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। यह प्रशिक्षण जीरो इंवेस्टमेंट इनोवेशन इन एजुकेशन इनीशिएटिव यानि शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार की पहल के तहत दिया गया। बैंक की इस पहल से प्रदेश के 1.75 लाख सरकारी विद्यालयों को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षकों से प्राप्त फीडबैक पर विचार किया जाएगा। यह कहना है बैंक की सीएसआर प्रमुख नुसरत पठान का।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया से हम उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हम शिक्षा को पहुंच के अंदर लाने, प्रभावी बनाने और बदलते समय के अनुसार ढालना चाहते हैं।

इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख कुमार संजीव ने कहा कि यह पहल शिक्षकों को एक खास मंच उपलब्ध कराती है जो पूरे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में बैंक की 401 शाखाएं हैं जबकि देशभर में शाखाओं की कु ल संख्या 4520 है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को एचडीएफसी बैंक की पहल : अरविंदों सोसाइटी के साथ मिलकर पांच लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_18.html

    ReplyDelete