logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सभी तरह की छुट्टियां अब स्वीकृत करेंगे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी : बीईओ के अधिकारियों में शासन ने की कटौती, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने फैसले का किया स्वागत

सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सभी तरह की छुट्टियां अब स्वीकृत करेंगे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी : बीईओ के अधिकारियों में शासन ने की कटौती, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने फैसले का किया स्वागत

इलाहाबाद । यूपी के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सभी तरह की छुट्टियां अब बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ही देंगे। अब तक शिक्षिकाओं के लिए मातृत्व, गर्भपात (मिसकैरेज) और शिशु देखभाल अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) के पास था।

शिक्षकों की छुट्टी की नई व्यवस्था के संबंध में बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने संशोधन आदेश जारी कर दिया है। बीएसए को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत अवकाश का विवरण अलग से रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही संबंधित शिक्षिका की सेवा पुस्तिका में भी नोट करेंगे।

इससे पहले 19 सितम्बर 2014 को जारी आदेश में शिक्षिकाओं को अब मातृत्व, गर्भपात (मिसकैरेज) और शिशु देखभाल अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार बीईओ को दिया गया था।

शिक्षक संगठनों ने इस नई व्यवस्था का स्वागत किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारियों को अवकाश दिए जाने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा था। बीएसए को अधिकार मिलने से मनमानी पर रोक लगेगी।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सभी तरह की छुट्टियां अब स्वीकृत करेंगे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी : बीईओ के अधिकारियों में शासन ने की कटौती, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने फैसले का किया स्वागत
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_156.html

    ReplyDelete