सरकारी स्कूलों की सुरक्षा-व्यवस्था बदहाल : परिषदीय स्कूलों में चपरासी तक की व्यवस्था नहीं, विशेष जानकारी पर ही कड़ी की जाती है सुरक्षा
लखनऊ। राजधानी ही नहीं विभिन्न स्थानों पर स्थित विद्यालयों में किसी विशेष जानकारी पर ही सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की जाती है अन्यथा कुछ स्कूलों को छोड़ कर अन्य में अपरिचित लोग आसानी से विद्यालय परिसर में घुसकर चहल कदमी कर सकते हैं। ऐसे में यहां भी पेशावर में हुए आतंकी हमले जैसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। राजधानी में कुछ नामचीन स्कूलों को छोड़ अधिसंख्य विद्यालयों में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, न ही मुख्य गेट की सुरक्षा करने के लिए गार्ड ही हैं। स्कूल में तैनात चपरासी भी अन्य कायरे में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति आसानी से विद्यालय में प्रवेश कर सकता है।
परिषदीय स्कूलों में चपरासी तक की व्यवस्था नहीं
शिक्षक-शिक्षिकाएं खुले में ही पढ़ाते हैं बच्चों को
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकारी स्कूलों की स्थिति बद से बदतर है। इन विद्यालयों में शासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कोई भी इंतजाम नहीं किए गये हैं। स्थिति यह है कि परिषदीय विद्यालयों में चपरासी तक नहीं है। राजधानी के अधिसंख्य विद्यालयों के मुख्य गेट हमेशा खुले रहकर लोगों को आमंत्रित करते रहते हैं। माध्यमिक विद्यालयों में इस वर्ष जिन विद्यालयों को यूपी बोर्ड परीक्षा के केन्द्र बनाया गया था, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गये थे। परीक्षा केन्द्र बनाए गये विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे तो लगा दिए गये लेकिन अधिसंख्य केन्द्रों पर वे परीक्षा के दौरान ही बन्द पड़े रहे, तो सामान्य दिनों में उनकी स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उधर परिषदीय विद्यालयों की स्थित तो इससे भी बदतर है, इन स्कूलों में चपरासी तक नहीं है। अधिकांश स्थानों पर शिक्षक-शिक्षिकाएं आकर खुले में बच्चों को पढ़ाते हैं। इन विद्यालयों में अब तक सुरक्षा की ओर कभी किसी का भी ध्यान ही नहीं गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डा. आरपी मिश्र ने बताया कि शासन की ओर से विद्यालयों में किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी है। ऐसे में कुछ विद्यालय जो जागरूक हैं वे अपने गेट आदि की थोड़ी बहुत निगरानी अवश्य कराते हैं, लेकिन अधिसंख्य विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से हर विद्यालय में कुछ न कुछ सुरक्षा की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को क्वींस इण्टर कालेज में दो पुलिस इंस्पेटकर आए थे तथा उन्होंने सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। यह एक अच्छी पहल है। इसे क्रियान्वित करने की जरूरत है।
1 Comments
📌 सरकारी स्कूलों की सुरक्षा-व्यवस्था बदहाल : परिषदीय स्कूलों में चपरासी तक की व्यवस्था नहीं, विशेष जानकारी पर ही कड़ी की जाती है सुरक्षा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_137.html