logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सूबे में कई खण्ड शिक्षाधिकारीयों (BEO) का शासन स्तर से 10 वर्ष से अधिक सेवा मंडल में दे चुका हुआ स्थानांतरण ।

सूबे में कई खण्ड शिक्षाधिकारीयों (BEO) का शासन स्तर से 10 वर्ष से अधिक सेवा मंडल में दे चुका हुआ स्थानांतरण ।

शिक्षाधिकारियों का तबादला

इलाहाबाद। एडी बेसिक विनय पांडेय ने गुरुवार को कई खंड शिक्षाधिकारियों के तबादले कर दिए। 10 साल से अधिक समय तक एक मंडल में सेवा दे चुके खंड शिक्षाधिकारियों को दूसरे मंडल भेजा गया है। सर्वेश कुमार को मथुरा से इटावा, समय सिंह नागर बुलंदशहर से बदायूं, प्रदीप कुमार मिश्र वाराणसी से गोरखपुर, सुरेन्द्र यादव आजमगढ़ से गोरखपुर, राम जनक वर्मा बलरामपुर से लखीमपुर खीरी, दिनेश कुमार सिंह बहराइच से उप निरीक्षक उर्दू वाराणसी के पद पर भेजे गए हैं। संजय कुमार शुक्ल लखीमपुर खीरी से संभल, राम गोपाल वर्मा हमीरपुर से ललितपुर, पुष्पेन्द्र कुमार रामपुर से बरेली, मोतीचंद चौरसिया वाराणसी से बलिया, अनिल कुमार सिंह भदोही से मऊ, संतोष वर्मा ललितपुर से इटावा गए हैं। सुरेश चन्द्र हरदोई से कानपुर नगर, बृजेश कुमार राय गोरखपुर से गोंडा, सतीश चन्द्र शर्मा अलीगढ़ से हापुड़, सुधीर कुमार गुप्ता झांसी से औरैया, मनोज कुमार सहारनपुर से एटा, सुशील कुमार कमल का ट्रांसफर कानपुर देहात से जालौन हुआ है।सुनील कुमार सिंह मिर्जापुर से फतेहपुर, दिनेश चन्द्र लखीमपुर खीरी से पीलीभीत, अनिल कुमार मेरठ से संभल, धर्मेन्द्र कुमार कुशीनगर से बलिया, मुनिता मिश्र आजमगढ़ से भदोही और नरेन्द्र सिंह सहारनपुर से बागपत भेजे गए हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सूबे में कई खण्ड शिक्षाधिकारीयों (BEO) का शासन स्तर से 10 वर्ष से अधिक सेवा मंडल में दे चुका हुआ स्थानांतरण ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/beo-10.html

    ReplyDelete