logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी के 44 हजार प्रशिक्षु नौकरी की रेस से बाहर : शासन का आदेश मिला, जून के अंत से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और जुलाई अंत तक फार्म भरने का मिलेगा मौका

बीटीसी के 44 हजार प्रशिक्षु नौकरी की रेस से बाहर : शासन का आदेश मिला, जून के अंत से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और जुलाई अंत तक फार्म भरने का मिलेगा मौका
   
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती से लगभग 44 हजार बीटीसी प्रशिक्षु बाहर हो गए हैं। बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से 16 जून को जारी आदेश में लिखा है कि शासनादेश होने तक शैक्षिक अर्हताएं पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे।

इसके चलते बीटीसी-13 बैच में दाखिला लेने वाले लगभग 44 हजार प्रशिक्षु आवेदन नहीं कर सकेंगे। इनमें से तकरीबन 28 हजार अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 4 से 7 मई के बीच चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी हो चुकी है। लेकिन फाइनल रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण वे फार्म नहीं भर सकेंगे।

दरअसल बीटीसी-13 बैच का प्रवेश काफी देर से हुआ। 28 मार्च 2014 को पहले बैच में दाखिला पाने वाले 28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का सत्र शुरू हुआ। इनके अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी है लेकिन सिर्फ रिजल्ट नहीं घोषित होने के कारण नौकरी से वंचित हो जाएंगे। इसी प्रकार अन्य प्रशिक्षु भी प्रवेश में देरी के कारण आवेदन नहीं कर पाएंगे।

शासन का आदेश मिला, तैयारियां शुरू

प्राइमरी स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश होने के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदन की तैयारियां शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जून के अंत से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और जुलाई अंत तक फार्म भरने का मौका मिलेगा।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बीटीसी के 44 हजार प्रशिक्षु नौकरी की रेस से बाहर : शासन का आदेश मिला, जून के अंत से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और जुलाई अंत तक फार्म भरने का मिलेगा मौका
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/44.html

    ReplyDelete