बीएड काउंसिलिंग में पहले दिन पहुंचे 4049 अभ्यर्थी : सबसे ज्यादा इलाहाबाद व सबसे कम अलीगढ़ में करवाई काउंसिलिंग, फैजाबाद में तकनीकी गड़बड़ी के कारण देर से शुरू हुई काउंसिलिंग
जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश काउंसिलिंग सोमवार को शुरू हुई। पहले दिन रैंक एक से लेकर 6500 रैंक तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया गया था। यूपी में 14 शहरों में 32 केंद्रों पर हुई काउंसिलिंग में कुल 4049 अभ्यर्थियों ने अपना डाक्युमेंट वेरिफिकेशन करवाया और पांच हजार रुपये एडवांस फीस का ड्राफ्ट जमा किया।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि, फैजाबाद में तकनीकी गड़बड़ी के कारण काउंसिलिंग देर से शुरू हुईं। लखनऊ में भी काउंसिलिंग प्रभावित हुई। यहां पेयजल के लिए अभ्यर्थी खासे परेशान हुए। फिलहाल अब काउंसिलिंग करवाने वाले अभ्यर्थियों को वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है। इससे यह अपनी मनपसंद सीटों की ऑनलाइन च्वाइस देंगे। आठ जून को इन्हें सीट आवंटित की जाएगी।
बीएड काउंसिलिंग में सबसे ज्यादा 1253 अभ्यर्थी इलाहाबाद में शामिल हुए। अलीगढ़ में डीएस कॉलेज पर बनें काउंसिलिंग सेंटर पर सिर्फ 97 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। लखनऊ में काउंसिलिंग आर्ट्स कॉलेज में तीन केंद्रों पर हुई। इसमें सेंटर ए में 218, सेंटर बी में 223 व सेंटर सी में 226 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करवाई। यहां कुल 667 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करवाई। एक घंटा सर्वर सुस्त चला। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2016 के राज्य कोआर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि फैजाबाद विवि में दो सेंटर में से एक सेंटर पर काउंसिलिंग तकनीकी गड़बड़ी के कारण देर से शुरू हुई। अभ्यर्थी को उसकी मनपसंद कॉलेज की सीट उसकी च्वाइस व रैंक के अनुसार आवंटित की जाएगी।
बीएड में इस बार 263199 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस बार 166770 सीटें हो गई हैं। पिछले साल सीटें करीब 184000 थीं। बीएड में दाखिले के लिए मंगलवार को काउंसिलिंग में रैंक 6501 रैंक से लेकर पंद्रह हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो मनपसंद सीट न मिलने पर दाखिला नहीं लेंगे। उन्हें पांच हजार रुपये की एडवांस फीस का ड्राफ्ट काउंसिलिंग केंद्र से ही वापस किया जाएगा। वह पंद्रह दिनों के अंदर अपना ड्राफ्ट ले सकेंगे।
0 Comments