logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में मनेगा नामांकन पखवारा, नामांकन उत्सव भी, द्वितीय चरण में नामांकन बढ़ाने पर होगा जोर : परियोजना कार्यालय ने 31 जुलाई तक प्रगति आख्या भी मांगी

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में मनेगा नामांकन पखवारा, नामांकन उत्सव भी, द्वितीय चरण में नामांकन बढ़ाने पर होगा जोर : परियोजना कार्यालय ने 31 जुलाई तक प्रगति आख्या भी मांगी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भले ही शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है, लेकिन छात्र-छात्रओं का पंजीकरण अभी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सका है। इसीलिए जुलाई में फिर से नामांकन पखवारा शुरू करने की तैयारी है।

द्वितीय चरण में नामांकन बढ़ाने पर पूरा जोर होगा और विद्यालयों में नामांकन उत्सव भी मनाया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकरण किए जाने के कड़े निर्देश हैं। उसी के अनुरूप 30 मार्च को प्रदेश के सभी विद्यालयों में नामांकन उत्सव मनाया गया था। उसके बाद विविध कार्यक्रमों के जरिए अभिभावक एवं छात्र-छात्रओं को जागरूक कर स्कूल लाने का प्रयास हुआ। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय का मानना है कि गर्मी के दिनों में तमाम बच्चे अपने माता-पिता के साथ छुट्टियों पर या फिर नाना-नानी के घर चले गए थे, इसलिए पंजीकरण अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पाया है। इसीलिए जुलाई में फिर से वही प्रक्रिया दोहराने की तैयारी है जो अप्रैल माह के पहले पखवारे में चली।

राज्य परियोजना कार्यालय ने बेसिक शिक्षाधिकारियों को आदेश दिया है कि वह एक से 15 जुलाई तक नामांकन पखवारे का द्वितीय चरण शुरू करें। 15 जुलाई को ही स्कूलों में नामांकन उत्सव मनाया जाएगा और उसी के साथ अभियान खत्म होगा। इसमें हर हाल में पंजीकरण दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसमें ‘एक भी बच्चा छूट गया तो संकल्प हमारा टूट गया’ नारे के साथ अभियान शुरू करना है। राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि इस कार्यक्रम की निगरानी खंड शिक्षाधिकारी, बीआरसी, सह समन्वयक, एनपीआरसी समन्वयक व जिला समन्वयक करेंगे। साथ ही विद्यालयों के भ्रमण में इस कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा भी होगी। परियोजना कार्यालय ने 31 जुलाई तक प्रगति आख्या भी मांगी है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में मनेगा नामांकन पखवारा, नामांकन उत्सव भी, द्वितीय चरण में नामांकन बढ़ाने पर होगा जोर : परियोजना कार्यालय ने 31 जुलाई तक प्रगति आख्या भी मांगी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/31.html

    ReplyDelete