सरकार ने अशासकीय सहायता प्राप्त जुनियर हाईस्कूलों में शैक्षिक पदों पर भर्ती की तारीख बढ़ा दी : 31 मार्च तक के बजाए बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी
लखनऊ। राज्य सरकार ने अशासकीय सहायता प्राप्त जुनियर हाईस्कूलों में शैक्षिक पदों पर भर्ती की तारीख बढ़ा दी है। पहले यह भर्ती प्रकिया 31 मार्च तक होनी थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है ।
बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं। श्री शर्मा ने कहा है कि कुछ स्कूलों में भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी और समय सीमा बढ़ाये जाने की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए समय सीमा बढ़ायी गयी है। उन्होंने कहा है कि तय समय में भर्ती की प्रक्रिया हर हाल में पूरी कर ली जाए। भर्ती प्रक्रिया पूरी न होने पर संबंधित जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
1 Comments
📌 सरकार ने अशासकीय सहायता प्राप्त जुनियर हाईस्कूलों में शैक्षिक पदों पर भर्ती की तारीख बढ़ा दी : 31 मार्च तक के बजाए बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/31-31.html