शिक्षक भर्ती में मूल जिले के आवेदकों को वरीयता : 28 जून तक हर हाल में नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएं, यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें ।
इलाहाबाद। प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 21 जून को प्रस्तावित काउंसिलिंग में मूल जिले के अभ्यर्थियों को वरीयता मिलेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शुक्रवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया। सचिव का कहना है कि 6 जून को जारी आदेश में मूल जिले के अलावा अन्य जिले के अभ्यर्थियों को भी 21 जून की काउंसिलिंग में शामिल करने की बात कही गयी थी।
📌 यहीं क्लिक कर आदेश देखें -15 हजार शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में नवीनतम आदेश जारी करते हेतु निर्देशित किया गया कि प्रदेश के सभी जनपदों में 28 जून 2016 तक नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाएं ।
अभ्यर्थियों को हो रही कठिनाई को देखते हुए शासन ने 21 की काउंसिलिंग में केवल उसी जिले में प्रशिक्षण प्राप्त/प्रथम वरीयता के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही सम्मिलित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद यदि कोई पद खाली बचता है तो 24 जून को दूसरे जिले के अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग कराई जाएगी।
इसके लिए 22 जून की शाम तक जिले में निर्धारित पदों के प्रति भरे और खाली पदों की सूचना जनपद की एनआईसी वेबसाइट पर हर हाल में अपलोड कर दी जाएगी। 28 जून तक हर हाल में नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएंगे।
15 हजार शिक्षक भर्ती में एक मौका और
इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग का एक और मौका दिया
गया है। अब 21 जून को भी उसी जिले में प्रशिक्षण प्राप्त व प्रथम वरीयता वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी, अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को 24 जून को मौका दिया जाएगा। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र अब 28 जून को बांटे जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी है। इसकी प्रक्रिया डेढ़ बरस से चल रही है, लेकिन वह पूरी होने का नाम नहीं ले रही है।
काउंसलिंग में अपने जिले में ही मिलेगी प्राथमिकता, बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किए नए नियम, 21 जून को होनी है सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग
इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 21 जून को होने वाली काउंसलिंग में अब अभ्यर्थियों को उसी जिले में काउंसलिंग की अनुमति दी जाएगी, जहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है या प्रथम वरीयता के क्रम में चुना है।
इससे पहले 6 जून के आदेश में बेसिक शिक्षा परिषद ने दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को भी काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति दी थी। लेकिन शासन के निर्देश पर इस आदेश में बदलाव किया गया है। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शुक्रवार को नया आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि, बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने-अपने जिलों में पहले उसी जिले में प्रशिक्षण प्राप्त या प्रथम वरीयता वाले अभ्यर्थियों को अनुमति देंगे।
इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो 24 जून को दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की इजाजत दी जाएगी। लेकिन इससे पहले 22 जून की शाम तक हर जिले में भरे गए और खाली सीटों की स्थिति एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड जरूर कर दी जाए। काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी जिलों में अभ्यर्थियों को 28 जून को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
1 Comments
📌 शिक्षक भर्ती में मूल जिले के आवेदकों को वरीयता : 28 जून तक हर हाल में नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएं, यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/28.html