दो उच्च प्राथमिक स्कूलों में हाईस्कूल भी : प्रदेश भर के 258 उच्च प्राथमिक स्कूलों को चुना गया ।
उधार के कमरों में होगी राजकीय स्कूलों की पढ़ाई
लखनऊ (डीएनएन)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के प्रदेश में 258 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्चीकृत कर राजकीय हाईस्कूल बनाने की मंजूरी मिल गई है। आगामी जुलाई माह से इन 258 नए राजकीय हाईस्कूलों की पढ़ाई भी ‘उधार’ के कमरों में शुरू होगी। यहां पढ़ाने के लिए शिक्षक भी दूसरे स्कूलों से बुलाए जाएंगे। यह स्थिति इसलिए है क्योंकि न तो इन विद्यालयों के पास अपनी बिल्डिंग है और न ही शिक्षकों के पद सृजित हुए। जैसे-तैसे पढ़ाई शुरू कराने का फरमान जारी कर दिया गया है।आरएमएसए के तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2015-16 प्रदेश में 258 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उच्चीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब नए भवन बनने तक चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवन में ही राजकीय हाईस्कूलों की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके लिए शासन ने निर्देश दिए हैं कि आगामी जुलाई से इन विद्यालयों में कक्षा 9 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। यहां पढ़ाई में सह-शिक्षा (को-एजुकेशन) लागू की गई है। जिससे छात्र-छात्राएं एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे।राजधानी को मिले दो नए हाईस्कूल : आरएमएसए के तहत चयनित 258 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में राजधानी लखनऊ के भी दो विद्यालय शामिल हैं। इनमें काकोरी का पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमेठिया सलेमपुर और गोसाईगंज का पूर्व माध्यमिक विद्यालय अनैया खरगापुर को उच्चीकृत करने के लिए मंजूरी दी गई है। इन सभी विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के लिए दूसरे राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबद्ध किया जाएगा। ऐसे शिक्षक तब तक संबद्ध रहेंगे जब तक इन नवीन हाईस्कूलों के लिए पद सृजन और पद स्थापना की कार्यवाही पूरी नहीं हो जाती।226 उच्चीकृत विद्यालयों की पढ़ाई एक कमरे में : यह पहला मौका नहीं है जब 258 नए उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्चीकृत कर बिल्डिंग न बनने तक वहीं पर संचालित करने के निर्देश दिए गए हों। इससे पहले 2014 में आरएमएसए के तहत 226 जूनियर हाईस्कूलों को उच्चीकृत करने के निर्देश दिए गए थे। तब तक इन्हीं विद्यालयों में हाईस्कूल की पढ़ाई शुरू कराने तथा शिक्षकों को संबद्ध करने का फरमान जारी किया गया था। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी राजधानी में अब तक न तो एक भी विद्यालय की बिल्डिंग बन सकी और न ही शिक्षकों के पद स्वीकृत हुए। लिहाजा यहां जुगाड़ से पढ़ाई कराई जा रही है।
४ आरएमएस के अंतर्गत उच्चीकृत होंगे 258 जूनियर हाईस्कूल४ जुलाई से 9वीं में दाखिले लेने के जारी किए निर्देश४ संयुक्त सचिव अनिल कुमार बाजपेई ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजा पत्र
1 Comments
📌 दो उच्च प्राथमिक स्कूलों में हाईस्कूल भी : प्रदेश भर के 258 उच्च प्राथमिक स्कूलों को चुना गया ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/258.html