शिक्षकों की सेवाएं अब की जाएंगी ऑनलाइन : 23 जून तक शिक्षक व कर्मचारियों का तैयार होगा डाटा
जासं, इलाहाबाद : वह दिन दूर नहीं जब शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों का सारा डाटा एक क्लिक पर उपलब्ध होगा। मानव संसाधन संपदा प्रणाली योजना के तहत राजकीय इंटरमीडिएट कालेजों के शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की ई- सर्विस बुक (इलेक्ट्रानिक सर्विस बुक) तैयार कराई जा रही है। जिसमें प्रमोशन, वेतन बढ़ोत्तरी, सर्विस रिकार्ड, समेत कई जानकारियां शामिल होंगी।
अभी तक जिले के राजकीय कालेजों के शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों का ब्योरा मैनुअल तैयार किया जाता था। लेकिन अब व्यवस्था को हाईटेक करने की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के रिकार्ड जुटाए जा रहे हैं। उनको ऑनलाइन करने की कार्रवाई 23 जून तक करने का आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने दिए हैं। आदेश प्राप्त होने के बाद शिक्षा विभाग के अफसर व बाबू हरकत में आ गए हैं। गौरतलब है कि मैनुअल अभिलेख तैयार होने से सरकारी कागजात खोजने में कई दिन लग जाते थे। इस कारण शिक्षक और कर्मचारियों को परेशानी होती है। उनको वेतन बुक समेत कई अभिलेखों की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय बाबुओं के चक्कर लगाने पड़ते थे। इस नई व्यवस्था से परेशानी समाप्त होने की उम्मीद है। ई-सर्विस बुक तैयार होने के बाद संबंधित शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारी को यूनिक नंबर आवंटित किए जाएंगे। प्रथम फेज में यह व्यवस्था सरकारी इंटर कालेजों में लागू की जाएगी, फिर अन्य कालेजों में शुरू किए जाने की संभावना है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि शासन से आदेश प्राप्त हो चुके हैं। ई-सर्विस बुक के तहत शिक्षक और कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन कराने की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। निर्धारित तिथि तक ई-सर्विस बुक तैयार हो जाएगी।
यह होगा ई-सर्विस बुक में
ई-सर्विस बुक में शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों का पूरा ब्योरा होगा। मसलन, संबंधित स्कूल में कब ज्वाइन किया, वेतन, पदोन्नति, नॉमनी, जीपीएफ, एरियर, कब कहां-कहां स्थानांतरण हुआ समेत देयकों आदि की जानकारी होगी।
1 Comments
📌 शिक्षकों की सेवाएं अब की जाएंगी ऑनलाइन : 23 जून तक शिक्षक व कर्मचारियों का तैयार होगा डाटा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/23_18.html