बीटीसी 2015-16 के लिए आवेदन 23 जून से शुरू : 22 सितम्बर से सत्र होगा शुरू, निजी कॉलेजों की 20 हजार सीटें अभी बढ़ेंगी
इलाहाबाद। बीटीसी 2015-16 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून से शुरू होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने मामूली संशोधनों के साथ मंजूरी दे दी है। 63 डायट और 1034 प्राइवेट बीटीसी कॉलेजों की कुल 62,200 सीटों पर 21 सितम्बर तक प्रवेश पूरा कर लिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 22 सितम्बर से 2015-16 सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी। टाइम टेबल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई की शाम 6 बजे तक लिए जाएंगे। ई-चालान जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है और अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई की शाम तक पूर्ण कर सकेंगे।
20 से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि को संशोधित करने का मौका मिलेगा। एनआईसी लखनऊ से औपबंधित सूची एक अगस्त को मिलेगी जिसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी सभी डायट को 4 से 6 अगस्त तक उपलब्ध कराएगा। डायट प्राचार्य स्तर से अभिलेखों की जांच 9 से 18 अगस्त तक कराई जाएगी।
इसके बाद 21 अगस्त से 21 सितम्बर तक जिले में रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट व विकल्प के अनुसार चयन सूची जारी कर प्रवेश संबंधी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी नवल किशोर ने बताया कि 22 सितम्बर से सत्र शुरू हो जाएगा।
निजी कॉलेजों की 20 हजार सीटें अभी बढ़ेंगी
प्रदेश में फिलहाल 1034 प्राइवेट कॉलेजों में 51,700 सीटें हैं। लेकिन 399 निजी कॉलेजों ने एनसीटीई से मान्यता लेने के बाद 2015-16 सत्र से संबद्धता के लिए आवेदन कर रखा है। राज्य स्तरीय समिति ने संबद्धता के लिए संस्तुति भी दे दी है। प्रत्येक कॉलेज में 50-50 सीटों के हिसाब से 19,950 सीटें अभी और बढ़ेंगी। इस प्रकार सीटों की कुल संख्या 82,150 हो जाएगी।
बीटीसी 2015 के लिए 23 जून से करिए आवेदन, परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मुहर
इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद बीटीसी 2015 में दाखिले की बारी आ गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है। अब 23 जून से इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। तैयारी है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू होगी और सभी 80 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले 21 सितंबर तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएंगे, ताकि 22 सितंबर से सत्र का औपचारिक शुभारंभ हो सके। 1प्रदेश में बीटीसी पाठ्यक्रम का सत्र इधर कुछ वर्षो से नियमित नहीं है। 2013 सत्र शुरू करने के समय निजी कालेजों की एकाएक संख्या बढ़ने और फिर उनकी सीटों को भरने में जो आपाधापी मची उससे महकमा अब तक उबर नहीं पाया है। 2014 का सत्र सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद किसी तरह से पिछले साल 22 सितंबर से शुरू हो सका है। शीर्ष कोर्ट ने 2015 सत्र शुभारंभ के लिए भी 22 सितंबर 2016 की तारीख तय कर रखी है। इसके लिए पहले अप्रैल से ही आवेदन लेने की तैयारी थी, लेकिन टीईटी परीक्षा की तैयारियों के कारण इसे मई माह के लिए टाल दिया गया। ऐन वक्त पर शासन में यह प्रस्ताव पड़ा रहा और मई माह इंतजार में ही बीत गया। इससे परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में हड़कंप मचा रहा। वजह यह थी कि पूरा कार्यक्रम शीर्ष कोर्ट की निगरानी में रहा है यदि जल्द प्रक्रिया शुरू न हुई तो वह कोर्ट की अवमानना होगी। 1परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीते आठ जून को फिर प्रस्ताव शासन को भेजा इसमें कहा गया कि 23 जून से आवेदन लेने एवं काउंसिलिंग एवं दाखिले का पूरा कार्यक्रम तय था। अब शासन ने इस पर मुहर लगा दी है। रजिस्ट्रार नवल किशोर ने ‘दैनिक जागरण’ को बताया कि शासन से अनुमोदन मिल गया है। अब 23 जून से बीटीसी 2015 के लिए आवेदन लिए जाएंगे। जुलाई के अंतिम सप्ताह से काउंसिलिंग कराने की तैयारी है, ताकि दो माह में सभी 80 हजार सीटें भरी जा सकें। यह प्रक्रिया 21 सितंबर तक हर हाल में पूरी कर ली जाएगी और शीर्ष कोर्ट के निर्देश पर 22 सितंबर से 2015 का सत्र शुरू होगा। उन्होंने बताया कि विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।
1 Comments
📌 बीटीसी 2015-16 के लिए आवेदन 23 जून से शुरू : 22 सितम्बर से सत्र होगा शुरू, निजी कॉलेजों की 20 हजार सीटें अभी बढ़ेंगी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/2015-16-23-22-20.html