रिजल्ट व प्रमाणपत्र के लिए हंगामा : बीटीसी 2013 बैच का परीक्षा परिणाम घोषित करने तक अनशन करने वालों को पुलिस ने लाठियां पटककर खदेड़ा
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती के दावेदारों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया। बीटीसी 2013 बैच का परीक्षा परिणाम घोषित करने तक अनशन करने वालों को पुलिस ने लाठियां पटककर खदेड़ दिया। युवाओं का आरोप है कि कुछ साथियों को चोटें भी आई हैं। वहीं टीईटी 2015 का प्रमाणपत्र मांगने वालों को भी निराशा हाथ लगी। यह जरूर है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने कहा है कि वह रिजल्ट एवं प्रमाणपत्र जल्द दिलाने के लिए गंभीर है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 16448 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए 30 जून से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए बीटीसी 2013 के अभ्यर्थी प्रयासरत हैं, लेकिन उनकी परीक्षा होने के बाद भी परिणाम अब तक जारी नहीं हुआ है। इसे जल्द जारी कराने की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। युवा बेमियादी अनशन पर बैठना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया। इसी बीच वहां टीईटी 2015 उत्तीर्ण युवा प्रमाणपत्र मांगने पहुंच गए। ऐसे में बीटीसी 2013 के अभ्यर्थियों को यह अहसास हुआ कि वह उनका विरोध करने यहां आए हैं। इसको लेकर दोनों पक्षों में रस्साकशी एवं झड़प भी हुई और काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। यही नहीं तरह-तरह की अफवाहें भी तैरती रहीं। कुछ स्थानीय नेताओं ने भी युवाओं का करीबी बनकर नेतागीरी की। दिन भर दफ्तर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने रिजल्ट एवं प्रमाणपत्र जल्द दिलाने का वादा तो किया है, लेकिन वह कब तक मिलेगा इसकी समयावधि नहीं तय की है।
0 Comments