logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

इसी माह जारी हो बीटीसी 2013 का रिजल्ट : शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मिले मौका, सत्र लेट चल रहा है और परिणाम जारी करने में देरी की सजा अभ्यर्थियों को क्यों ?

इसी माह जारी हो बीटीसी 2013 का रिजल्ट : शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मिले मौका, सत्र लेट चल रहा है और परिणाम जारी करने में देरी की सजा अभ्यर्थियों को क्यों ?

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती का आदेश होते ही दावेदार अभिलेख पाने की जुगत में जुट गए हैं। सोमवार को बीटीसी 2013 के प्रदेश भर के अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में जुटे और रिजल्ट जुलाई के बजाए जून के ही अंतिम सप्ताह में जारी करने की मांग की। वहीं अन्य सेमेस्टर के लंबित परिणामों को भी घोषित करने के लिए आवाज उठाई।

प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 16448 शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इसमें बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2013 के अभ्यर्थी दावेदार बनना चाहते हैं, लेकिन प्रशिक्षण का अब तक परिणाम न आना उनके लिए रोड़ा बना है। ऐसे में अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी पहुंचकर मांग की कि रिजल्ट हर हाल में जून के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाए। ज्ञात हो कि परीक्षा नियामक पहले ही यह रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी करने की घोषणा कर चुकी हैं।

इसके अलावा बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2013 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जल्द देने की मांग उठी। ऐसे ही तृतीय एवं चतुर्थ काउंसिलिंग वाले प्रशिक्षुओं के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा कराने के लिए फार्म डायटों को भेजे जाएं। वहीं द्वितीय काउंसिलिंग वाले प्रशिक्षुओं के चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह में घोषित किया जाए और परिणाम जुलाई में ही जारी हो। प्रशिक्षुओं ने कहा कि ऐसा होने पर वह भर्ती में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जल्द परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया है।

भर्ती में शामिल होने का मिले मौका

बीटीसी 2013 बैच के तीस हजार से अधिक प्रशिक्षुओं ने सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन देकर 16448 पदों की भर्ती में शामिल कराने की गुहार लगाई। अभ्यर्थियों का कहना है कि सत्र लेट चल रहा है और परिणाम जारी करने में देरी की सजा उन्हें क्यों दी जाए। युवाओं ने कहा कि उनका प्रशिक्षण 28 मार्च को ही पूरा हो चुका है। उसके बाद से अब तक अंतिम परिणाम का इंतजार किया जा रहा है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 इसी माह जारी हो बीटीसी 2013 का रिजल्ट : शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मिले मौका, सत्र लेट चल रहा है और परिणाम जारी करने में देरी की सजा अभ्यर्थियों को क्यों ?
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/2013.html

    ReplyDelete