logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी 2013 के तीन सेमेस्टर का रिजल्ट जारी : जुलाई के पहले सप्ताह में बीटीसी 2013 के ही चतुर्थ सेमेस्टर का अंतिम परिणाम भी होगा घोषित

बीटीसी 2013 के तीन सेमेस्टर का रिजल्ट जारी : जुलाई के पहले सप्ताह में बीटीसी 2013 के ही चतुर्थ सेमेस्टर का अंतिम परिणाम भी होगा घोषित

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शनिवार को बीटीसी 2013 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। लंबे अंतराल के बाद तीन सेमेस्टर का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है। यही नहीं जुलाई के पहले सप्ताह में बीटीसी 2013 के ही चतुर्थ सेमेस्टर का अंतिम परिणाम भी घोषित होगा।

परीक्षा नियामक कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि बीटीसी 2013 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 6997 प्रशिक्षु पंजीकृत थे उनमें से 6913 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 84 अनुपस्थित रहे। इसमें 4595 उत्तीर्ण हुए, 1359 अनुत्तीर्ण एवं 959 का रिजल्ट अपूर्ण है। ऐसे ही द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में 12091 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और 12051 परीक्षा में शामिल हुए व 40 अनुपस्थित थे।

उनमें 8173 उत्तीर्ण, 2049 अनुत्तीर्ण और 1829 का परिणाम अपूर्ण है। बीटीसी 2013 के तृतीय सेमेस्टर में 868 प्रशिक्षु पंजीकृत थे उनमें से 867 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि एक अनुपस्थित रहा। इसमें से 523 उत्तीर्ण, 108 अनुत्तीर्ण रहे, जबकि 236 का रिजल्ट अपूर्ण रहा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से कहा गया है कि बीटीसी के प्रशिक्षु घोषित परीक्षाफल का अवलोकन 27 जून की शाम से विभागीय वेबसाइट पर कर सकेंगे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बीटीसी 2013 के तीन सेमेस्टर का रिजल्ट जारी : जुलाई के पहले सप्ताह में बीटीसी 2013 के ही चतुर्थ सेमेस्टर का अंतिम परिणाम भी होगा घोषित
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/2013-2013.html

    ReplyDelete