बीटीसी में पहले दिन ही 1673 अभ्यर्थियों का पंजीकरण : महज छह घंटे में इतने पंजीकरण हुए हैं जुलाई तक यह संख्या लाखों में पहुंचने के आसार
राब्यू, इलाहाबाद : बीटीसी 2015 के लिए बुधवार मध्यान्ह से ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है।
पहले दिन ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों के अभ्यर्थियों में पंजीकरण कराने की मानों होड़ मची रही। इसका अंदाजा परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी सूचना से लगाया जा सकता है। परीक्षा नियामक का दावा है कि शाम छह बजे तक 1673 पंजीकरण हो गए थे। साफ है कि महज छह घंटे में इतने पंजीकरण हुए हैं जुलाई तक यह संख्या लाखों में पहुंचने के आसार हैं ।
1 Comments
📌 बीटीसी में पहले दिन ही 1673 अभ्यर्थियों का पंजीकरण : महज छह घंटे में इतने पंजीकरण हुए हैं जुलाई तक यह संख्या लाखों में पहुंचने के आसार
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/1673.html