logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पहले निदेशालय घेरा फिर धरने पर बैठे बीटीसी अभ्यर्थी : प्राथमिक विद्यालयों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग

पहले निदेशालय घेरा फिर धरने पर बैठे बीटीसी अभ्यर्थी : प्राथमिक विद्यालयों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग
   

लखनऊ : यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग को लेकर 2013 बैच के बीटीसी अभ्यर्थियों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों अभ्यर्थी पहले बेसिक शिक्षा निदेशालय पर इकट्ठा हुए और बाद में नारेबाजी करते हुए विधान भवन घेराव के लिए चल दिए। हालांकि इन्हें बीच में ही रोककर लक्ष्मण मेला मैदान भेज दिया गया। इस दौरान यातायात भी बाधित रहा। अभ्यर्थियों के मुताबिक मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद ही आन्दोलन समाप्त होगा। बाद में उन्‍होंने धरना देकर विरोध जताया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अनिल सिंह बिशेन का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यायलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती निकाली जा रही है। बीटीसी प्रशिक्षण 2013 बैच का प्रशिक्षण मार्च 2016 में ही पूरा हो गया है लेकिन तीन बाद भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। जिसके चलते 30 हजार से अधिक प्रशिक्षु आवेदन नहीं कर पाएंगे।

अभ्यार्थियों के मुताबिक वह सुबह करीब दस मुख्यमंत्री आवास भी गए थे लेकिन मुख्यमंत्री से बात नहीं हो पाई। आक्रोशित अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने उपेक्षा का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। मांग पर कोई कार्रवाई न होती देख दोपहर करीब एक बजे सभी अभ्यर्थी विधान भवन की ओर चल दिए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सिकन्दरबाद चौराहे पर रोक दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई। अभ्यर्थियों के मुताबिक दोपहर बाद बेसिक शिक्षा सचिव अजय सिंह से वार्ता हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस दौरान अजय, राजवीर यादव, मनोज गुप्ता आदि अभ्यर्थी शामिल रहे।

बीटीसी अभ्यथियों ने डाला डेरा, की नारेबाजी 22


Click here to enlarge image

जागरण संवाददाता, लखनऊ : भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा निदेशालय पर एकत्र होकर नारेबाजी की। बाद में विधान भवन की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक धरना स्थल भेज दिया। 


 बीटीसी संघर्ष मोर्चा 2013 के आह्वान पर विभिन्न जिलों से प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मोर्चा के अध्यक्ष संजीव राघव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय में एकत्र हुए। यहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर सरकार से नई भर्ती प्रक्रिया में उनको भी शामिल करने की मांग उठाई। करीब एक घंटे नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने विधान भवन की ओर कूच किया, लेकिन आधे रास्ते पहुंचने के बाद पुलिस ने सिकंदरबाग चौराहा पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों को लक्ष्मण मेला स्थल पर भेज दिया गया। 


 नाराज प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी होने तक धरना स्थल पर प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया। संजीव राघव ने बताया कि वह सुबह मुख्यमंत्री आवास पर भी गए थे, जहां उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद वह गेट पर ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप वापस लौट गए। धरने में आशीष प्रताप सिंह, अमित द्विवेदी, शिवकुश पांडेय व अम्बरीश यादव सहित अन्य सभी प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर डेरा डाल दिया है।

सहायक अध्यापकों की भर्ती रोकने के लिए प्रदर्शन, सहायक शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी करने की मांग

लखनऊ । अंतिम वर्ष का परीक्षाफल न घोषित होने की स्थिति में बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 के प्रशिक्षुओं ने सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद को सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी न करने की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अंतिम वर्ष का परीक्षाफल न घोषित होने के कारण इस बैच-2013 के प्रशिक्षु सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे।ज्ञात हो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में 16,448 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती का आदेश गत 16 जून को सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद को किया गया है तथा भर्ती प्रक्रिया समय सारिणी द्वारा पूर्ण कराने के लिए कहा गया है। उधर बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 के प्रशिक्षुओं का अंतिम वर्ष का परीक्षाफल अभी घोषित नहीं किया है, ऐसी स्थिति में वे इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वंचित रह जाएंगे। इस वर्ष के प्रशिक्षुओं का कहना है कि बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 के लगभग 30,000 से अधिक प्रशिक्षुओं का द्विवर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण 28 मार्च 2016 को पूर्ण हो चुका है, लेकिन इतना समय बीत जाने के बावजूद अभी तक प्रशिक्षुओं का अंतिम परीक्षाफल अभी तक घोषित नहीं किया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद द्वारा परीक्षाफल जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक घोषित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके कारण बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 के प्रशिक्षु टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद इस भर्ती में आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे, क्योंकि बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी की सभी शैक्षिक व प्रशिक्षण योग्यता भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश निर्गत होने की तिथि तक पूर्ण होना जरूरी है।ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में उक्त बैच के प्रशिक्षुओं ने बुधवार को सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश रोकने की मांग को लेकर निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशिक्षुओं का हुजूम विधानसभा की ओर कूच कर गया, जिन्हें सिकन्दर बाग चौराहे पर पुसिल बल द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारी पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल को वार्ता के लिए अपने साथ ले गये तथा अन्य प्रशिक्षुओं को वापस भेज दिया, जो लक्ष्मण मेला मैदान में आकर धरने पर बैठ गये। उधर मांग को लेकर सचिव, बेसिक शिक्षा व प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता विफल हो गयी। प्रशिक्षार्थियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 पहले निदेशालय घेरा फिर धरने पर बैठे बीटीसी अभ्यर्थी : प्राथमिक विद्यालयों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/16448_23.html

    ReplyDelete