logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूपी में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होगी 16,448 शिक्षकों की भर्ती : बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया

यूपी में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होगी 16,448 शिक्षकों की भर्ती : बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया
   
लखनऊ : राज्य सरकार बीटीसी धारकों के लिए भर्तियों का तोहफा लेकर आई है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 16,448 शिक्षकों की भर्ती होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

इन भर्तियों में बीटीसी धारकों को ही मौका दिया जाएगा। भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद को जल्द ही समय सारिणी तय करने और ऑनलाइन आवेदन लेने के निर्देश दिए गए हैं।



16448 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : शासन ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 16448 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। इस सिलसिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

शासनादेश में कहा गया है कि शिक्षकों की यह भर्ती नियमावली और जारी शासनादेशों के अनुसार व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार करायी जाए। यह भी कहा गया है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता शासनादेश के जारी होने की तारीख से मानी जाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के जिलावार रिक्त 16448 पदों का ब्योरा उपलब्ध कराते हुए इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमत मांगी थी।



Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 यूपी में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होगी 16,448 शिक्षकों की भर्ती : बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/16448_16.html

    ReplyDelete