logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी न करने पर अनशन : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 16448 पदों पर होनी है भर्ती, एनआइसी ने भी 30 जून से वेबसाइट शुरू करने के लिए दी हरी झंडी

शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी न करने पर अनशन : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 16448 पदों पर होनी है भर्ती, एनआइसी ने भी 30 जून से वेबसाइट शुरू करने के लिए दी हरी झंडी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 16448 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए शासनादेश 16 जून को ही जारी हो चुका है, लेकिन अब तक ऑनलाइन आवेदन लेने की समय सारिणी जारी नहीं की गई है, जबकि युवा कई बार परिषद सचिव से इस संबंध में अनुरोध कर चुके हैं।

यही नहीं एनआइसी ने भी 30 जून से वेबसाइट शुरू करने के लिए हरी झंडी दी है। युवाओं ने भर्ती में हो रही लगातार देरी के विरोध में शुक्रवार से परिषद सचिव कार्यालय के सामने अनशन शुरू कर दिया है। इसमें बीटीसी 2011, 2012 एवं विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थी बैठे हैं।

अनशन पर बैठे तिलक पाल सिंह, अजय त्रिपाठी, गरिमा सिंह, राजकुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, गायत्री वर्मा, विकास शुक्ला व ज्योति सिंह आदि युवाओं का कहना है कि जब तक समय सारिणी जारी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी न करने पर अनशन : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 16448 पदों पर होनी है भर्ती, एनआइसी ने भी 30 जून से वेबसाइट शुरू करने के लिए दी हरी झंडी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/16448-30.html

    ReplyDelete