प्राथमिक स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती से बीटीसी 2013 बैच के लगभग 44 हजार अभ्यर्थियों को बिना आधार किया बाहर
इलाहाबाद। प्राथमिक स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती से बीटीसी 2013 बैच के लगभग 44 हजार अभ्यर्थियों को बिना आधार बाहर कर दिया गया। संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से लेकर रेलवे और पुलिस भर्ती बोर्ड तक आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्हता पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को फार्म भरने का अवसर देते हैं।लेकिन यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने से पहले ही बीटीसी 2013 का पूरा बैच बाहर कर दिया, जबकि तकरीबन 44 हजार प्रशिक्षुओं में से लगभग 28 हजार की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 4 से 7 मई के बीच हो चुकी है और उनका रिजल्ट आने वाला है।
सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह के 16 जून के आदेश में साफ है कि शासनादेश जारी होने तक शैक्षणिक और प्रशिक्षण अर्हता पूरी करने वाले ही फार्म भर सकते हैं। बीटीसी, उर्दू बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीएलएड और डीएड विशेष शिक्षा के साथ टीईटी पास अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे।ऑनलाइन आवेदन जून अंत से संभावित:प्राइमरी स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश 16 जून को जारी होने संग ही बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदन तैयारियां शुरू की है।
सहायक अध्यापकों के 16,448 पद पर भर्ती से बीटीसी 2013 बैच के अभ्यर्थियों को बाहर करना सरासर अन्याय है। किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के अंतिम दिन तक योग्य अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाता है। तो फिर शासनादेश जारी होते ही 2013 बैच को किस आधार पर बाहर कर दिया गया।
-आशीष त्रिपाठी प्रशिक्षु बीटीसी 2013
0 Comments