logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड में दाखिले के लिए काउन्सलिन्ग आज से : सूबे के 14 जिलों में बनाए गये कुल 32 केन्द्र

बीएड में दाखिले के लिए काउन्सलिन्ग आज से : सूबे के 14 जिलों में बनाए गये कुल 32 केन्द्र 

सूबे में बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग आज से: रैंक एक से 6500 तक के अभ्यर्थी बुलाए गए

लखनऊ : सूबे में बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए 14 शहरों में 32 केंद्रों पर प्रवेश काउंसिलिंग सोमवार सुबह दस बजे से शुरू होगी। पहले दिन रैंक एक से 6500 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 

अभ्यर्थी एडवांस फीस के पांच हजार रुपये का ड्राफ्ट जमा करेंगे। यदि अभ्यर्थी को मनपसंद सीट नहीं मिलती है तो काउंसिलिंग केंद्र से ही 15 दिनों में एडवांस फीस का ड्राफ्ट वापस ले सकेगा। 1बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य कोआर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, जौनपुर, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, बरेली व गोरखपुर में काउंसिलिंग सेंटर बनाए गए हैं।1बीएड में इस बार करीब 1.58 लाख सीटें होंगी। पिछली बार 1.84 लाख सीटें थी, ऐसे में इस बार 26 हजार सीटें कम होंगी। बीएड प्रवेश परीक्षा में 263199 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। बीएड के दो वर्षीय कोर्स में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के सख्त नियम जिसमें 50 सीटों पर कम से कम छह शिक्षक और 100 सीटों पर 12 शिक्षक होना अनिवार्य हैं, उसके चलते कई कॉलेजों ने अपनी सीटें घटा दी हैं। ज्यादातर एडेड डिग्री कॉलेज शामिल हैं, जहां पर आधी सीटों पर दाखिले होंगे। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की संख्या भी कम नहीं है। प्रो. शर्मा ने बताया कि रविवार की देर शाम तक कई विश्वविद्यालयों की ओर से संपूर्ण ब्यौरा उपलब्ध नहीं करवाया गया था, कहीं दो कॉलेज तो कहीं चार कॉलेजों का ब्यौरा मिलना बाकी था। ऐसे में करीब 1.56 लाख सीटों का आंकड़ा ही मिल पाया था। करीब दो हजार सीटों का ब्योरा जुटाया जा रहा है।

प्रदेशभर में बीएड की काउंसिलिंग आज से
लखनऊ (एसएनबी)। यूपी में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग छह जून से शुरू होगी। इसके लिए पूरे प्रदेश के 14 शहरों में 32 काउंसिलिंग केन्द्र बनाये गए हैं। इस बार बीएड में करीब सात हजार सीटें भी बढ़ेंगी और लगभग 7 से अधिक नए कॉलेज भी जोड़े जाएंगे। फिलहाल काउंसिलिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है। बीएड काउंसिलिंग 25 जून तक चलेगी। बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो.वाई.के.शर्मा ने बताया कि सभी स्टेट यूनिवर्सिटी से बीएड कॉलेजों व सीटों का ब्यौरा तेजी से देने केनिर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अभी तक डॉ.भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, डा.राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी फैजाबाद, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ और वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल यूनिवर्सिटी जौनपुर की ओर से एडमिशन से संबंधित पूरी जानकारी नहीं मिली है। इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 2.63 लाख अभ्यर्थी सफ ल हुए हैं, जिनकी काउंसिलिंग प्रदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। इन 14 शहरों में में लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़,जनपुर, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर,वाराणसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, बरेली व गोरखपुर शामिल हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बीएड में दाखिले के लिए काउन्सलिन्ग आज से : सूबे के 14 जिलों में बनाए गये कुल 32 केन्द्र
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/14-32.html

    ReplyDelete