शिक्षकों को रिवर्ट कराने की भनक लगते ही भड़के आरक्षण समर्थक : किसी संगठन के दबाव में दलित शिक्षकों को रिवर्ट नहीं किया जाएगा - बेसिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र सिंह राणा
लखनऊ : सहायक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर हंगामा
शिक्षा विभाग में दबाव बनाकर आरक्षण विरोधी संगठन के कुछ पदाधिकारियों द्वारा दलित अध्यापकों को रिवर्ट कराने के लिए सहायक शिक्षा निदेशालय पहुंचने की भनक पाते ही आरक्षण समर्थक शिक्षक व आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सहायक निदेशक कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी।
मामला गंभीर होते देख सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा ने दोनों पक्षों से वार्ता कर आश्वासन देकर मामला शांत कराया। बुधवार को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति को जानकारी हुई कि चौक स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय पर आरक्षण विरोधी कुछ पदाधिकारी अधिकारियों पर दलित शिक्षकों के रिवर्ट किये जाने का दबाब बना रहे है। इसकी भनक लगते ही आरक्षण समर्थक शिक्षक व आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी सहायक बेसिक शिक्षा निदेशालय पर पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी।
घंटों चली नारेबाजी के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र सिंह राणा ने संघर्ष समिति संयोजक मण्डल को यह आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर निदेशक बेसिक शिक्षा से संघर्ष समिति की पहले ही वार्ता हो चुकी है, जिसमें यह स्पष्ट रुप से कहा गया है कि किसी संगठन के दबाव में दलित शिक्षकों को रिवर्ट नहीं किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद आरक्षण समर्थक शांत हो सके।
इस मामले में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजकों ने कहा कि आरक्षण विरोधी संगठन द्वारा माहौल खराब करने के लिए दलित शिक्षकों को गलत तरीके से रिवर्ट कराने की प्रतिष्ठा बनायी जा रही है उसका आरक्षण समर्थक मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। इस अवसर आरपी केन, अजय कुमार, अंजनी कुमार, दिनेश कुमार, बीना दयाल, अशोक सोनकर कृपाशंकर, चमन लाल भारती, रामेन्द्र कुमार समेत तमाम शिक्षक मौजूद थे।
0 Comments