logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की पहली वर्षगांठ पर मृतक आश्रितों ने हक के लिए उठाई आवाज : एक जून के बाद चतुर्थ श्रेणी पद पर काम न करने की दी चेतावनी

मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की पहली वर्षगांठ पर मृतक आश्रितों ने हक के लिए उठाई आवाज : एक जून के बाद चतुर्थ श्रेणी पद पर काम न करने की दी चेतावनी

बाराबंकी : मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की पहली वर्षगांठ पर रविवार को नगर के गांधी भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि शिक्षक पद पर कार्य के लिए उन लोगों का संघर्ष और तेज होगा। इसके लिए वह लोग एक जून से मौजूद पद पर कार्य नहीं करेंगे। साथ ही हड़ताल कर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित करेंगे।

जुबेर अहमद ने कहा कि मृतक आश्रितों को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार दरकिनार कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाया जाना सरकार व सिस्टम का फेल्योर है। इस संवर्ग में रखे गए लोग पीएचडी, एलएलबी, एमबीए व एमसीए पास हैं। इसके बावजूद टीईटी को आधार मारकर इन लोगों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनाती दे दी गई। इनसे कहा जा रहा है कि उन्हें शिक्षण का दायित्व दिया जाएगा पर कब/ यह नहीं बताया गया।

प्रदेश महामंत्री विनोद यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्य है मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी संवर्ग को शैक्षिक कार्य से अलग रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगे के आंदोलन के लिए 70 जिलों की कार्यकारणी का गठन हो चुका है। गोष्ठी में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील पांडेय, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुणेंद्र मुन्ना, कुलदीप द्विवेदी, कुलदीप वर्मा, कुशल अवस्थी, लखनऊ इकाई अध्यक्ष हरिश्चंद्र वर्मा, चंद्रमोहन अवस्थी, नितिन श्रीवास्तव, सफीर अहमद, अनुपम अवस्थी, अशोक कुमार, रामराज, अजय द्विवेदी, नीरज, राकेश कुमार, हरिश्चंद्र और रामकेश मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments