logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पुरानी पेंशन बहाली की मांग : शिक्षक कर्मचारियों को पेंशन देने की पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिया धरना

पुरानी पेंशन बहाली की मांग : शिक्षक कर्मचारियों को पेंशन देने की पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिया धरना

लखनऊ । शिक्षक कर्मचारियों को पेंशन देने की पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को धरना दिया। लक्ष्मण मेला स्थल पर जुटे कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों और कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा बनी इस पेंशन की बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी भी की।
कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास तक जाने पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने बेरीकेडिंग करके उन्हें बंधे पर ही रोक लिया। जिला प्रशासन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री डॉ.एसपी यादव को ज्ञापन देकर बहाली की मांग की। मंत्री के आश्वासन के बाद धरना स्थगित हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहाकि एक बार सांसद विधायक होने के साथ ही उन्हें पेंशन दे दी जाती है जबकि शिक्षक व कर्मचारी 30 से 35 वर्ष सरकार की सेवा करते हैं और उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी। धरने में राजेश यादव, डॉ.नीरजपति त्रिपाठी, रवींद्र, विक्रमादित्य मौर्य व शिवा वर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए।

बोर्ड बनाने की मांधरना
भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के आह्वान पर सोमवार को प्रजापति समाज ने धरना दिया। संयोजक केडी सिंह प्रजापति ने कहा कि उनकी समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है।



पेंशन बहाली के लिए अटेवा का धरना

लखनऊ (एसएनबी)। पुरानी पेंशन की बहाली करने की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले रविवार को मजदूर दिवस पर लक्ष्मण मेला मैदान में धरना-प्रदर्शन चल रहा था। इस दौरान मांगों को लेकर कुछ प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास को कूच करने के लिए गोमती बन्धे पर पहुंच गये, जिसे पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता कराने की बात को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे। इसके कुछ देर बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री डा. एसपी सिंह यादव से वार्ता करायी, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धू ने कहा कि जब एक दिन का सांसद, विधायक परिवारिक पेंशन का हकदार हो सकता है तो 35-40 वर्ष तक सेवा करने वाले शिक्षक व राज्य कर्मचारियों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है। देश के तीन राज्य पश्चिम बंगाल, केरल व त्रिपुरा में आज भी पेंशन दी जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ के सांसद प्रत्याशी राजनाथ सिंह की तरफ से भी पेंशन बहाल करने का भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन सरकार बनने के बाद अभी तक पेंशन से सम्बंधित कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले पेंशन बहाल नहीं हुई तो भुगतना पड़ेगा।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 पुरानी पेंशन बहाली की मांग : शिक्षक कर्मचारियों को पेंशन देने की पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिया धरना
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_80.html

    ReplyDelete