एक दर्जन से अधिक कर्मचारी मिले नदारद : बीएसए दफ्तर में डीएम का छापा, उपस्थित कर्मचारियों की कराई गई मौके पर परेड
🌑 अव्यवस्थाएं पाने पर हुए नाराज वार्डन व लेखाधिकारी मौके पर मिले अनुपस्थित
🌑 लिपिक ओम प्रकाश वर्मा का स्पष्टीकरण मांगाबाबुओं के काम न करने की मिल रही थीं शिकायतें
🌑 इलाज में किसी स्तर पर नहीं की जाएगी कमी डीएमडीएम मासूम अली ने पूजन कर नारियल फोड़ा
🌑 शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
🌑 बॉ स्कूल की छात्र गुंजन का होगा इलाज
🌑 बीएसए दफ्तर में डीएम का छापा, उपस्थित कर्मचारियों की कराई गई मौके पर परेड
पीलीभीत । जिलाधिकारी मासूम अली सरवर ने बीएसए कार्यालय में औचक छापामार कार्रवाई की, जिसमें कार्यालय के अधिकांश कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। बरखेड़ा ब्लाक की अलमारी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। कर्मचारी की जमकर लताड़ लगाई। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों की परेड कराई गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण में वार्डन व लेखाधिकारी गैर हाजिर पाए गए। बा विद्यालय में बिजली से लेकर कई अव्यवस्थाएं पाई गई। इस संबंध में डीएम ने बीएसए को व्यवस्थाएं सुधारने के कड़े निर्देश दिए।
सोमवार को दोपहर दो बजे के बाद जिलाधिकारी मासूम अली सरवर ने सिटी मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार शर्मा के साथ बीएसए दफ्तर में औचक छापामार कार्रवाई की। सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया, जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। इसके बाद लिपिक तोताराम के कक्ष में गए, जहां पर पत्रवली निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली, तो लिपिक कोई जवाब नहीं दे पाया। चार्ज जल्द लेने का बहाना बना दिया। इसी कमरे में बरखेड़ा ब्लाक के बाबू तिलकराम की अलमारी रखी पाई गई, जिस पर कड़ी नाराजगी जताई गई। बीएसए के बारे में जानकारी ली गई, तो बताया गया कि वह लंच पर गए हुए हैं।
इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों नत्थूलाल, तोताराम, सौरभ सक्सेना, सहायक लेखाधिकारी आलोक सक्सेना, नजाकत खां, मुकर्रम, हेतराम, तिलकराम, विक्रम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रेहाना रहमान, अनिल भटनागर, राजेश कुमार, पंकज गुप्ता, देवपाल गंगवार, फुरकान, कुलदीप नेगी की परेड कराई गई, जबकि मथुरा प्रसाद, मंजू, संजय कुमार सिंह, धर्मवीर, राजीव रतन अवस्थी, भगवान सिंह, विद्याभूषण पंत, अजयपाल, भारत भूषण, सरिता प्रजापति, महेश कुमार, मोहित आदि गैर हाजिर रहे। इसमें से संजय कुमार सिंह व लल्लूराम के अवकाश पर होने की बात बताई गई। परेड कराने की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।बीएसए कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम मासूम अली सरवर ।
टॉयलेट में कूड़े का ढेर मिलने पर डीएम खफा
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रथम तल पर टॉयलेट निरीक्षण के दौरान वाशवेसिन के पास कोने में कूड़े के ढेर लगा मिला, जिस पर डीएम ने अफसरों को आगाह किया। कूड़ा नियत स्थान पर डालने के निर्देश दिए गए। इस पर संबंधित अफसर कुछ भी नहीं कह सके। अपनी कमियां छिपाने के लिए बहानेबाजी करने में जुटे रहे।
बीएसए कार्यालय में सील करवाया गया कक्ष
पीलीभीत : कई साल पहले प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा रहे सुनील कुमार ने परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व पेंशनभोगियों को समय से पेंशन देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की थी। आनलाइन व्यवस्था होने के बाद कुछ माह समय से वेतन मिला। समय बीतने के बाद भ्रष्टाचार का घुन लग गया। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को हर माह लेट से वेतन मिल रहा है। मगर विभागीय अफसर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में लापरवाही व्याप्त है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दया शंकर के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीएम मासूम अली सरवर को ज्ञापन सौंपकर मार्च के वेतन भुगतान किए जाने की मांग की है। शिक्षक संघ अध्यक्ष का कहना है कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के लिपिक कई दिन से कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। वेतन के बारे में कोई सही जवाब नहीं देते हैं। वेतन की कार्यवाही भी लंबित पड़ी है। ज्ञापन सौंपने वालों में कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिन्हा, जिला मंत्री उमेश गंगवार, अमरिया शाखा के अध्यक्ष मियां मोहम्मद मनाजिर, चंद्रमोहन गंगवार आदि शामिल रहे।
1 Comments
📌 एक दर्जन से अधिक कर्मचारी मिले नदारद : बीएसए दफ्तर में डीएम का छापा, उपस्थित कर्मचारियों की कराई गई मौके पर परेड
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_76.html