यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित : रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उप्र बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2016 के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। परीक्षा देने वाले लगभग सभी अभ्यर्थी इसमें पास हो गए हैं। सिर्फ वे 1268 अभ्यर्थी असफल हुए हैं, जिन्होंने सेकंड पेपर नहीं दिया था। अभ्यर्थी अपने
नतीजे www.upbed.nic.in और लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध लिंक से भी देख सकते हैं।
प्रवेश कोऑर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि झांसी केन्द्र से परीक्षा देने वाले अंकित कुमार ने 316.67 अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में पहली रैंक हासिल की है। छात्राओं में फैजाबाद की प्रीति पांडेय पहले नंबर पर और ओवरऑल रैंकिंग में 5वें नंबर पर हैं। वहीं लखनऊ से टॉप करने वाले अंकित तिवारी ओवरऑल रैंकिंग में 15वें और आराधना साहू 60वें स्थान पर हैं।
काउंसलिंग कार्ड 30 मई से: बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 6 जून से होनी है। इसके लिए 30 मई से अभ्यर्थी अपने काउंसलिंग कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
तीन केन्द्रों पर होगी काउंसलिंग: लखनऊ में बीएड काउंसलिंग के लिए लविवि के कला महाविद्यालय में तीन केन्द्र बनाए गए हैं। हर केन्द्र पर एक कोऑर्डिनेटर व एक डिप्टी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। 6 जून से शुरू होकर काउंसलिंग 25 जून तक चलने की उम्मीद है।
टॉप टेन छात्र: अंकित कुमार (झांसी), लवकुश कुमार (इलाहाबाद), रामकृत चौहान (इलाहाबाद), सौरभ सिंह (इलाहाबाद), प्रीति पांडेय (फैजाबाद), अखंड प्रताप सिंह (वाराणसी), प्रभाकर चौबे (इलाहाबाद), मनीष पांडेय (इलाहाबाद), कमलेश कुमार (इलाहाबाद), सौरभ कुमार श्रीवास्तव (गाजियाबाद)।
1 Comments
📌 यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित : रिजल्ट और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_669.html