मंत्रियों को तबादला करने की मिल सकती है छूट !
कैबिनेट बैठक कल, तबादला नीति पर लग सकती है मुहर
लखनऊ: सरकार चुनावी साल में मंत्रियों को कर्मचारियों और अधिकारियों का तबादला करने के लिए छूट दे सकती है। कार्मिक विभाग ने तबादला नीति का मसौदा तैयार कर लिया है, उसमें मंत्रियों और प्रमुख सचिव को दस फीसदी से ज्यादा तबादले करने की छूट होगी। अभी तक मंत्री और विभाग प्रमुख मिलकर कुल 10 फीसदी तबादले कर सकते थे।
बुधवार को सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की मीटिंग में तबादला नीति को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा कैबिनेट में शिक्षकों के मृतक आश्रितों को टीचर बनाने को मंजूरी दी जा सकती है। अभी तक शिक्षकों के मृतक आश्रितों को केवल चतुर्थ श्रेणी या लिपिक वर्ग में ही नौकरी मिल पाती थी। अब शिक्षा विभाग इस बदलाव के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने जा रहा है। इसके अलावा आवास विभाग रियल एस्टेट बिल भी मंजूरी के लिए ला सकता है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इस बिल को लागू करने के लिए कहा था। इसके साथ ही सरकारी विभागों में काम करने वाले इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग संवर्ग के कर्मचारियों के लिए वित्त विभाग नई नियमावली बना रहा है। इसके तहत कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया, ग्रेड-पे, भर्ती के लिए एलिजिबिलटी तय हो जाएगी।
2 Comments
📌 मंत्रियों को तबादला करने की मिल सकती है छूट : कैबिनेट बैठक कल, तबादला नीति पर लग सकती है मुहर
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_64.html
📌 मंत्रियों को तबादला करने की मिल सकती है छूट : कैबिनेट बैठक कल, तबादला नीति पर लग सकती है मुहर
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_64.html