logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राथमिक विद्यालय में समायोजन की मांग को जुटे प्रदर्शनकारी : लक्ष्मण मेला धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशक वेलफेयर के लोग

प्राथमिक विद्यालय में समायोजन की मांग को जुटे प्रदर्शनकारी : लक्ष्मण मेला धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशक वेलफेयर के लोग

लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय में समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा आचार्य/मदरसा अनुदेशकों ने मंगलवार से तीन दिवसीय धरना शुरू किया। पहले दिन प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर कड़ा विरोध जताया। जल्द ही मांग पूरी न होने पर प्रदर्शनकारियों ने जल समाधि देने की भी चेतावनी दी। वैकल्पिक शिक्षा आचार्य/मदरसा अनुदेशक वेलफेयर (आचार्य जी शिक्षक महासंघ) उप्र के आह्वान पर विभिन्न जिलों से आए प्रदर्शनकारियों ने अपना डेरा डाल दिया है। संगठन के संस्थापक व सहायता प्रकोष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता जितेंद्र ओझा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन से लक्ष्मण मेला स्थल की ओर कूच किया। पूरे रास्ते सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सभी लोग धरना स्थल पहुंचे।

संस्थापक ने कहा कि आचार्य शिक्षकों को यथा शीघ्र सहायता अध्यापक के रूप में मान्यता नहीं दी गई तो इसका जवाब आगामी विधान सभा चुनाव में दिया जाएगा। भाजपा के प्रदेश संयोजक सहयोग राम कुमार शुक्ला ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने भाजपा पार्टी की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा जताया। धरने में राजन ओझा, मुहम्मद इस्माइल, भास्कर राय, इशरत जहां व कृष्णा शाही सहित कई लोग उपस्थित रहे।

लखनऊ : अनुसूचित जाति के दर्जे की मांग को लेकर नट समाज के लोगों ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना देकर विरोध जताया। जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर एकत्र प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद दानिश ने किया। उन्होंने राजनैतिक पार्टियों पर समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नट समुदाय सबसे पिछड़ा है, जिनको छारा, बाजनियां, मल्लाह व खटिक सहित कई नामों से जाना जाता है। अभी तक उनके विकास के लिए कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने खानाबदोश जिंदगी गुजार रहे समाज के लोगों को रोजगार सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। धरने में संगठन के उपाध्यक्ष सिद्दीक अख्वी, गुलाम अली व नसरुद्दीन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 प्राथमिक विद्यालय में समायोजन की मांग को जुटे प्रदर्शनकारी : लक्ष्मण मेला धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशक वेलफेयर के लोग
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_63.html

    ReplyDelete