जूनियर उर्दू टीईटी पास बीएड बेरोजगार एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सृजित किए गए पदो में से दो हजार बावन पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से मिलकर उन्हें सौंपा ज्ञापन
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। जूनियर उर्दू टीईटी पास बीएड बेरोजगार एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सृजित किए गए पदो में से दो हजार बावन पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष असलम खान ने कहा कि यह सभी पद जूनियर में उर्दू शिक्षक भर्ती के आरक्षित हैं, इसलिए इसे भरा जाए। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि परिषदीय जूनियर विद्यालयों में सन् 1994 में कुछ उर्दू टीचर की भर्ती हुई थी तब से अब तक 22 साल बीत गये, जूनियर विद्यालयों में उर्दू टीचर भर्ती नहीं हुई।
स्थिति यह है कि प्राइमरी में बच्चा उर्दू भाषा पढ़कर आता है और जब जूनियर में दखिल होता है तो उन बच्चों को अन्य दूसरी भाषा पढ़ने को मजबूर होना पढ़ता है।समाजवादी पार्टी ने 2012 के चुनावी घोषणा पत्र में उर्दू को रोजी रोटी से जोड़ने से वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ। इन्हीं वादों को पूरा करने के लिए प्रदेश भर से उर्दू बेरोजगार जूनियर इकट्ठा हुए। उनमें से प्रदेश अध्यक्ष असलम खान, इरशाद अहमद रब्बानी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
1 Comments
📌 जूनियर उर्दू टीईटी पास बीएड बेरोजगार एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सृजित किए गए पदो में से दो हजार बावन पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से मिलकर उन्हें सौंपा ज्ञापन
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_59.html