जल्द जारी होगी तबादला नीति, तबादलों में महिला शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता : बेसिक शिक्षा मंत्री हुए
समीक्षा बैठक में बोले शिक्षा मंत्री अहमद हसन
तबादलों में महिला शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता
•प्रसं, लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों में तबादला नीति जल्द जारी की जाएगी। इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यह बात बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने यह भी कहा कि तबादलों के समय यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी स्कूल एकल शिक्षक वाला या बंद न रहे।
अहमद हसन ने स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या पर खासी नाराजगी जताई। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ वे खुद भी निरीक्षण करें। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लेखाधिकारियों और बीएसए के साथ तालमेल न होने के कारण शिक्षकों के वेतन और भत्ते फंसे रहते हैं। उन्होंने लेखधिकारियों को चेतावनी दी कि बेवजह वेतन भत्ते फंसाए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा, निदेशक एससीईआरटी सर्वेंद्र विक्रम सहित कई अफसरों ने सुझाव दिए।
1 Comments
📌 जल्द जारी होगी तबादला नीति, तबादलों में महिला शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता : बेसिक शिक्षा मंत्री हुए
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_57.html