logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बांदा व झांसी सहित प्रदेश के आठ जिले सूखाग्रस्त घोषित : यहीं क्लिक कर जारी शासनादेश भी देखें ।

बांदा व झांसी सहित प्रदेश के आठ जिले सूखाग्रस्त घोषित : यहीं क्लिक कर जारी शासनादेश भी देखें



🌑 सूबे में रबी की फसलों के नुकसान के आधार पर राज्य सरकार ने आठ जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। इनमें झांसी, बांदा, महोबा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर और कानपुर नगर शामिल हैं। राजस्व विभाग के इस पर प्रस्ताव को कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है।

लखनऊ। सूबे में रबी की फसलों के नुकसान के आधार पर राज्य सरकार ने आठ जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। इनमें झांसी, बांदा, महोबा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर और कानपुर नगर शामिल हैं। राजस्व विभाग के इस पर प्रस्ताव को कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है।

बीते वर्ष मानसून फेल होने के कारण प्रदेश में पड़े सूखे का असर रबी की फसलों पर भी पड़ा। समय पर बारिश न होने और मिट्टी में नमी की कमी के चलते न सिफर रबी की फसलों का रकबा घटा, उपज भी कम हुई। केंद्र ने राज्य सरकार से रबी की फसलों को हुए नुकसान का ब्यौरा मांगा था। इस पर राज्य सरकार ने बीते वर्ष सूखाग्रस्त घोषित 50 जिलों के जिलाधिकारियों से रबी की फसलों को हुई क्षति की रिपोर्ट मांगी थी।

जिलाधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सात जिलों में रबी की फसलों को 33 फीसद या इससे अधिक नुकसान पाया गया। इनमें बांदा, महोबा, झांसी, जालौन, चित्रकूट, हमीरपुर और कानपुर नगर शामिल थे। इन सात जिलों में रबी की फसलों को हुए एक-तिहाई से ज्यादा नुकसान का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने इन जिलों में राहत के लिए केंद्रीय राहत आयुक्त को 1261 करोड़ रुपये का मैमोरैंडम भेजा था। इस पर केंद्रीय राहत आयुक्त ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर इन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए कहा। केंद्र सरकार के कहने पर राज्य सरकार ने ललितपुर को शामिल करते हुए अब कुल आठ जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है।

Tags: # Drought ,

 यहां क्लिक जारी शासनादेश देखें और डाउनलोड करें । 


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बांदा व झांसी सहित प्रदेश के आठ जिले सूखाग्रस्त घोषित : यहीं क्लिक कर जारी शासनादेश भी देखें ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_566.html

    ReplyDelete