logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षा विभाग का फर्जी आफिस पकड़ा : बताए गए पते पर छापा मारा गया, तमाम गोपनीय फाइलें, टीचरों की सर्विस बुक हुई बरामद

बेसिक शिक्षा विभाग का फर्जी आफिस पकड़ा : बताए गए पते पर छापा मारा गया, तमाम गोपनीय फाइलें, टीचरों की सर्विस बुक हुई बरामद

लखीमपुर-खीरी : बीएसए डॉ. ओपी राय को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि रमियाबेहड़ ब्लॉक के नाम पर एक  दफ्तर में शहर के नई बस्ती मोहल्ले में एक कमरे में चल रहा है। यहां गोपनीय अभिलेख भी रखे गए हैं और सर्विस बुक के नाम पर टीचरों से वसूली भी की जा रही है। इस शिकायत पर सोमवार की सुबह नई बस्ती मोहल्ले में बताए गए पते पर छापा मारा गया। यहां से तमाम गोपनीय फाइलें, टीचरों की सर्विस बुक बरामद हुई हैं। 

यहां काम कर रहे लोग बीईओ का इस बाबत कोई आदेश नहीं दिखा सके। साथ ही अगर फीडिंग का काम हो रहा था तो फिर यहां महत्वपूर्ण अभिलेख और टीचरों की सर्विस बुक कहां से आ गईं। जो भी अभिलेख, सर्विस बुकें बरामद हुई हैं सभी को जब्त कर लिया गया है। उधर रमियाबेहड़ के बीईओ सत्यप्रकाश ने बताया कि उनको प्रकरण की जानकारी नहीं है। मेरे ब्लाक का कोई आफिस चलने की भी सूचना मेरे पास नहीं है।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बेसिक शिक्षा विभाग का फर्जी आफिस पकड़ा : बताए गए पते पर छापा मारा गया, तमाम गोपनीय फाइलें, टीचरों की सर्विस बुक हुई बरामद
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_51.html

    ReplyDelete