टीईटी अभ्यर्थी लापता, गुमशुदगी दर्ज : शिक्षा निदेशालय में सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया
इलाहाबाद : शिक्षा निदेशालय में सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था। इससे भगदड़ मच गई थी। इस घटना के बाद से एटा जिले का एक अभ्यर्थी लापता है। अभ्यर्थी की खोजबीन की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। छोटे भाई ने सिविल लाइंस थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है।
नगला सेवा वंसुधरा थाना निधौली कलां (एटा) निवासी मुकेश बाबू पुत्र सियाराम यादव टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी है। मुकेश बाबू मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में नौकरी के लिए प्रदेश से आए अन्य अभ्यर्थियों के साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल हुआ। इस दौरान पुलिस ने शाम को लाठी चार्ज कर दिया था। इससे भगदड़ मच गई थी। इसके बाद से मुकेश बाबू का कुछ अता-पता नहीं चल रहा है। मुकेश का मोबाइल भी स्विच आफ चल रहा है। मुकेश के घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। छोटा भाई सुखेश यादव खोजबीन करते हुए इलाहाबाद आया। कई स्थानों पर पूछताछ की, लेकिन सुराग नहीं लगा।
1 Comments
📌 टीईटी अभ्यर्थी लापता, गुमशुदगी दर्ज : शिक्षा निदेशालय में सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_43.html