logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ग्रीष्मावकाश में भी स्कूलों में मिडडे मील बनवाने के मामले में प्रशासन के सख्त तेवर के बाद शिक्षक बैकफुट : शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टियों में स्कूलों में मिड डे मील बनवाने से हाथ खड़े कर दिए

ग्रीष्मावकाश में भी स्कूलों में मिडडे मील बनवाने के मामले में प्रशासन के सख्त तेवर के बाद शिक्षक बैकफुट : शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टियों में स्कूलों में मिड डे मील बनवाने से हाथ खड़े कर दिए

जासं, इलाहाबाद : ग्रीष्मावकाश में भी स्कूलों में मिडडे मील बनवाने के मामले में प्रशासन के सख्त तेवर के बाद शिक्षक बैकफुट पर आ गए हैं। वे अब मिड डे मील बनवाने को तैयार हो गए हैं। बुधवार को शिक्षकों ने मिडडे मील मामले में जिलाधिकारी से स्पष्ट गाइड लाइन देने की मांग की।

उत्तर प्रदेश प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि स्कूलों में गर्मी की छुट्टी चल रही है। आदेश में यह कहीं स्पष्ट नहीं है कि प्रधानाध्यापक मिडडे मील बनवाएंगे अथवा अन्य स्टाफ का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाए कि मिड डे मील में क्या-क्या बनेगा और विद्यार्थियों के अलावा कौन-कौन से लोग भोजन करेंगे। इस दौरान ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश देने की मांग भी की गई।

गौरतलब है कि शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टियों में स्कूलों में मिड डे मील बनवाने से हाथ खड़े कर दिए थे जिसके चलते जिलाधिकारी संजय कुमार ने एसडीएम को निर्देश दिए थे कि वह तहसील स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक करें। साथ ही ग्राम पंचायतवार एक अधिकारी की डयूटी मिड डे मील की देखरेख में लगाएं। जिससे मिड डे मील का बनना स्कूलों में सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी कार्यालय में मिड डे मील की प्रतिदिन की रिपोर्ट जमा कराने को कहा गया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ग्रीष्मावकाश में भी स्कूलों में मिडडे मील बनवाने के मामले में प्रशासन के सख्त तेवर के बाद शिक्षक बैकफुट : शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टियों में स्कूलों में मिड डे मील बनवाने से हाथ खड़े कर दिए
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_347.html

    ReplyDelete