logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सरकारी प्राइमरी स्कूलों की कक्षा एक में पढ़ाएं अनुभवी शिक्षक : छात्र-छात्रओं एवं अध्यापकों की उपस्थिति कम होने पर रोष व्यक्त कर निर्देश दिये कि सभी बीएसए स्वयं सघन निरीक्षण करें - बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन

सरकारी प्राइमरी स्कूलों की कक्षा एक में पढ़ाएं अनुभवी शिक्षक : छात्र-छात्रओं एवं अध्यापकों की उपस्थिति कम होने पर रोष व्यक्त कर निर्देश दिये कि सभी बीएसए स्वयं सघन निरीक्षण करें - बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन

लखनऊ : सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले बच्चों को नए शिक्षक की बजाय अनुभवी शिक्षक पढ़ाएं। गुरुवार को यहां बेसिक शिक्षा अधिकारियों व वित्त लेखाधिकारियों की समीक्षा बैठक में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से कहा गया कि अनुभव के आकलन के लिए डायट के स्तर पर परीक्षा भी कराई जा सकती है।

बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने छात्र-छात्रओं एवं अध्यापकों की उपस्थिति कम होने पर रोष व्यक्त कर निर्देश दिये कि सभी बीएसए स्वयं सघन निरीक्षण करें। कहा कि जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व वित्त एवं लेखाधिकारियों में आपसी सामंजस्य न होने की स्थिति में अध्यापकों के वेतन, एरियर आदि के बिल अनावश्यक रूप से लंबित रहते हैं। भविष्य में ऐसी शिकायत पर वित्त एवं लेखाधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। सभी बीएसए रोज कार्यालय में बैठकर समस्याओं की सुनवाई करें और अपने सहायकों पर निर्भर न रहें। मंत्री ने कहा कि जिलों के अंदर शिक्षकों की स्थानांतरण नीति जल्द जारी होगी, जिसमें महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सरकारी प्राइमरी स्कूलों की कक्षा एक में पढ़ाएं अनुभवी शिक्षक : छात्र-छात्रओं एवं अध्यापकों की उपस्थिति कम होने पर रोष व्यक्त कर निर्देश दिये कि सभी बीएसए स्वयं सघन निरीक्षण करें - बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_31.html

    ReplyDelete