अधिकारियों के आदेशों पर कुण्डली मारकर बैठे विभागीय बाबू : शिक्षा विभाग में कई मामलों की जांचें वर्षो से लम्बित, एडेड स्कूलों पर हो रहे कब्जों की सुधि नहीं ले रहा विभाग
लखनऊ : शिक्षा भवन स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में अधिकारियों के आदेशों पर विभागीय बाबू कुण्डली मारकर बैठे हैं। वे वर्षो से जांच के मामलों को न तो निस्तारित कर रहे हैं और न ही इस मामले में विभागीय जांच में सहयोग ही दे रहे हैं। एडेड स्कूलों में फर्जी नियुक्ति का मामला हो या प्राइवेट स्कूलों से वसूली कर उन्हें लाइसेंस बांटने की शिकायत सभी मामलों की जांचें वर्षो से लम्बित हैं। पिछले दिनों आलमबाग के स्टलिर्ंग पब्लिक स्कूल को बेचने की बात सामने आयी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जबकि इसके नाम से सरोजनीनगर में एक फर्जी स्कूल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फार्म भरवा रहा है। दो वर्ष पूर्व जब इस मामले का खुलासा तत्कालीन डीआईओएस पीसी यादव ने किया तो आनन फानन में स्कूल की मान्यता खत्म करने की कार्रवाई शुरू हुई लेकिन पी.सी.यादव के जाते ही बाबूओं ने मामला दबा दिया। इंदिरानगर में न्यू रियल हैप्पी डेज स्कूल के सालों पहले बंद होने और उसके नाम पर फर्जी पंजीकरण कराने का खुलासा खुद जिलाधिकारी राजशेखर ने किया लेकिन इस मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
एडेड स्कूलों की जमीनों की खरीद-फरोख्त : जून-जुलाई 2015 तेलीबाग के एडेड स्कूल रामभरोसे मैकूलाल इंटर कालेज की करोड़ों रुपये की जमीन पर नियम विरुद्ध निर्माण कराने का प्रकरण सामने आया। पूर्व डीआईओएस पीसी यादव ने अपनी रिपोर्ट में विभागीय कार्रवाई की बात कही। उनके हटते ही मामला किनारे हो गया। आज स्कूल की जमीन पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य हो रहा है। आलमबाग स्वतंत्र इंटर कलेज में कम्प्लैक्स बनकर खड़ा हो गया, लेकिन आदेश के बावजूद प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। रामाधीन सिंह इंटर कलेज और यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कालेज के खेल के मैदान में मैरिज हॉल खुलने के साथ ही योगेश्वर ऋषिकुल स्कूल की जमीन बेचे जाने की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
दब गई मनमानी करने वाले स्कूलों की फाइल : इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में चिनहट के एक परीक्षा केन्द्र में मनमानी की बात सामने आई तो वहीं सीतापुर रोड स्थित फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्कूल में प्रायोगिक परीक्षाओं में नकल करते खुद डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने पकड़ा। गड़बड़ी की आशंका के चलते विभाग ने स्कूल के सारे स्टाफ को हटा दिया। बाहर से परीक्षक और स्टाफ भेजकर परीक्षा कराई गई। शुरुआती दौर में इस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की बात की गई। लेकिन परीक्षा समाप्त होते होते मामले को दबा दिया गया।
इस बाबत माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश मंत्री डा.आर.पी.मिश्रा ने कहा कि ये सारे खेल अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे हैं। बिना शिक्षा अधिकारियों की शह पर ये नहीं हो सकता है। फर्जी नियुक्तियां कर अधिकारी तो अपनी जेब भर रहे हैं लेकिन शिक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। इस पर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बावत उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक व प्रमुख सचिव शिक्षा को भी पत्र भेजकर शिकायत की है।
0 Comments