तीन जिलों में भरे उर्दू अध्यापकों के खाली पद : मुरादाबाद के स्कूलों में खाली पड़े पदों पर 77 उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति, संभल में 35 और बिजनौर में 87 उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति भी की गई।
लखनऊ: आरटीआई के बहाने ही सही, मुरादाबाद के स्कूलों में खाली पड़े पदों पर 77 उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति हो गई है। इसी तरह संभल में 35 और बिजनौर में 87 उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति भी की गई।
दरअसल, इन मामलों में आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई थी कि इन जिलों में उर्दू अध्यापक के कितने पद रिक्त हैं। जवाब मिलने के बाद इन पदों को भरने के आदेश भी दे दिए गए।
राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने बताया कि सैयद जफर अली ने बीएसए मुरादाबाद के यहां आरटीआई लगाई थी कि जनवरी 2014 के बाद जिले में उर्दू अध्यापक के कितने पद रिक्त हैं।
बीएसए दफ्तर से जानकारी न मिलने पर उन्होंने एडी बेसिक मुरादाबाद के यहां प्रथम अपील की थी, लेकिन वहां से भी उन्हें जानकारी नहीं मिली। सितंबर 2015 को उन्होंने राज्य सूचना आयोग में अपील दाखिल की। सुनवाई के दौरान आयोग को सूचना मिली कि जिले के अधिकांश स्कूलों में उर्दू अध्यापकों के पद रिक्त हैं। इस पर आयोग ने एडी मुरादाबाद को नोटिस जारी कर निर्धारित अवधि में सूचना देने के आदेश दिए थे।
आयुक्त उस्मान ने बताया कि एडी कार्यालय के जनसूचना अधिकारी सुरेश त्यागी ने पिछले हफ्ते आयोग में उपस्थित होकर जानकारी दी कि मुरादाबाद के स्कूलों में उर्दू अध्यापकों के 77 पद रिक्त थे। इन पर अध्यापकों की नियुक्ति कर ली गई है। इसी तरह बिजनौर और संभल जिले में भी उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति से संबंधित अपील में आयोग को जानकारी दी गई कि जनवरी 2014 के बाद संभल में 35 और बिजनौर में 87 उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति की गई है।
1 Comments
📌 तीन जिलों में भरे उर्दू अध्यापकों के खाली पद : मुरादाबाद के स्कूलों में खाली पड़े पदों पर 77 उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति, संभल में 35 और बिजनौर में 87 उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति भी की गई।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/77-35-87.html