ब्रेकिंग न्यूज़ : शिक्षकों का जनपदवार/अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की फ़ाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में लटकी, हुई चर्चा, प्रस्ताव में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों व शिक्षामित्रों को स्थानांतरण नीति में शामिल न करने की हुई बात ।
ब्रेकिंग न्यूज़ : अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की फ़ाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में 2-4 दिन पहले जा चुकी है मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजे गए प्रस्ताव पर वहां चर्चा भी हुई एक तरफ जहाँ प्रस्ताव में 72825 व शिक्षामित्रों को स्थानांतरण नीति में शामिल न करने की बात गई है ।
लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने सबको अवसर प्रदान कर ने की बात शिक्षा विभाग से की यह बात चुनावी वर्ष होने के कारण अधिक से अधिक लाभ शिक्षको को मिले और कोई वर्ग नाराज न हो इस प्रकार देखा जा रहा है ।
लेकिन शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय को यह सन्देश दे दिया है की अगर ऐसा हुआ तो समस्याएं बढ़ जाएंगी नियुक्ति के मामले सुप्रीम कोर्ट में लटके हुए हैं अगर उन्हें शामिल किया गया तो विभागीय परेशानी बढ़ जाएगी । यह बात न उठी होती तो 15 तक आवेदन लिए जाने की तैयारी बेसिक शिक्षा परिषद की थी ।
अंतिम फैसला क्या होता है यह देखना है पर स्थिति यह बन रही है कि 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन का प्रकाशन समाचार पत्रों में हो जाए ।
सपा सरकार है कोई... अपना रह न जाए !
यह बात और है अगर आवेदन सबके लिए गए और स्थानांतरण नहीं हुए तब सरकार को फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
साभार/आभार : आशुतोष मिश्रा जी
0 Comments