logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बाबुओं की लापरवाही शिक्षकों पर भारी : 72,825 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों को वेतन मिलने में लग सकता है समय

बाबुओं की लापरवाही शिक्षकों पर भारी : 72,825 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों को वेतन मिलने में लग सकता है समय

इलाहाबाद : 72,825 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती तो दे दी गई है लेकिन जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात नव नियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की फीडिंग कंप्यूटर में नहीं होने की वजह से उन्हें सात माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है।

शिक्षक भर्ती के तहत 1055 शिक्षक चयनित हुए थे। सभी शिक्षकों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक स्कूलों में तैनाती दे दी गई थी। शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन प्राप्त होने के बाद 801 शिक्षकों का वेतन देने के आदेश जारी हो गया। इनमें 254 ऐसे शिक्षक जिनमें अधिकांश के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुका है। विभागीय बाबुओं द्वारा कंप्यूटर में शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फीडिंग नहीं करने के कारण उनका वेतन अधर में फंसा है जबकि कई बार नव नियुक्त शिक्षक बाबुओं से प्रमाण पत्रों की फीडिंग करने की गुहार लगा चुके हैं।

यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि जब भी वेतन के मुद्दे पर बातचीत की गई तो बाबुओं ने जवाब दिया कि 29 हजार शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे है। साथ ही शिक्षामित्रों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फीडिंग हो रही है। इस वजह से 72,825 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों को वेतन मिलने में समय लग सकता है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्यापन कंप्यूटर में फीड करने के आदेश दिए जा चुके हैं। एक सप्ताह के अंदर वेतन के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बाबुओं की लापरवाही शिक्षकों पर भारी : 72,825 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों को वेतन मिलने में लग सकता है समय
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/72825.html

    ReplyDelete