मिड डे मील का दूध पीने से हुई मथुरा में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भी मौत, 5 दर्जन बीमार ।
मथुरा, निज संवाददाता । मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई दर्जन बीमार बताए जा रहे हैं। घरवालों का आरोप है कि मौत मिड डे मील का दूध पीने से हुई है, जबकि प्रशासन का कहना है कि कांशीराम कॉलोनी की टंकी का पानी गड़बड़ होने का संदेह है, जिससे फूड प्वाइजनिंग हुई है। पानी की टंकी सील करा दी गई है। इसके अलावा वहां बिकने वाली आइसक्रीम आदि की भी जांच कराई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना रिफाइनरी क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी है। यहां के बच्चे डायट स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी मेंं पढ़ते हैं। घरवालों का आरोप है कि बुधवार को दिन में उन्हें मिड डे मील का दूध बांटा गया था। इसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त की शिकायत हो गई। उन्हें पहले स्वर्ण जयंती अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दो बच्चों जीशान (5 साल) पुत्र जाफर और कीर्ति (4 साल) पुत्री पूरन की मौत हो गई। वहीं करीब 5 दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं।
उधर जिलाधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि कॉलोनी की टंकी का पानी खराब हो सकता है। इससे लोगों में फूड प्वाइजनिंग हुई है। क्योंकि कुछ बड़े लोग भी बीमार हैं। एसीएमओ सज्जन कुमार का कहना है कि दूध पीने से बच्चों की मौत की जांच कराई जा रही है। हालांकि इसकी वजह कुछ और भी हो सकती है।
#BREAKING मथुरा-मिडडे मील में दूध पीकर बीमार हुए बच्चों का मामला,25 बच्चों का किया जा रहा इलाज,रिफायनरी क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का मामला
#BREAKING मथुरा-मिडडे मील में दूध पीकर बीमार हुए बच्चों का मामला,इलाज के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भी मौत,सुबह दो बच्चों की हुई थी मौत,
1 Comments
📌 मिड डे मील का दूध पीने से हुई मथुरा में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भी मौत, 5 दर्जन बीमार ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/5.html