logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी की 300 सीटें बढ़ेंगी, तीन जिलों में और खुलेंगे डायट : गाजियाबाद, अमेठी व कासगंज में खुलेंगे डायट

बीटीसी की 300 सीटें बढ़ेंगी, तीन जिलों में और खुलेंगे डायट : गाजियाबाद, अमेठी व कासगंज में खुलेंगे डायट

राज्य मुख्यालय ’ शिखा श्रीवास्तव : बीटीसी कोर्स में अब 300 सरकारी सीटें और बढ़ेंगी। गाजियाबाद, अमेठी और कासगंज में नए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खोले जाएंगे। केन्द्र ने इन तीन जिलों में डायट खोलने पर सहमित दे दी है। सरकारी से चार गुना ज्यादा है निजी संस्थाओं की फीस- अभी 70 जिलों में डायट हैं। इनमें 10,200 सीटें हैं। सरकारी संस्थान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां बीटीसी कोर्स की फीस लगभग 10,000 रुपये है। वहीं निजी संस्थान में यही फीस 44,000 रुपये सालाना है।

बढ़ी है बीटीसी की मांग: ‘शिक्षा का अधिकार कानून 2010’ लागू होने के बाद प्राइमरी स्कूलों में केवल बीटीसी की योग्यता ही मान्य है। इस कारण बीटीसी की मांग तेजी से बढ़ी है। वर्षो से यूपी प्रयास कर रहा था कि बीटीसी के लिए सरकारी संस्थान बढ़ाए जाएं परंतु केन्द्र ने सरकारी संस्थान खोलने की मंजूरी नहीं दी थी। वर्ष 2013 में ब्लॉक स्तर पर 21 बाइट खोलने की सहमित दी थी जिनमें बीटीसी की पढ़ाई भी होनी थी लेकिन योजना शुरू हो पाती उससे पहले ही केन्द्र ने इसे बंद कर दिया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बीटीसी की 300 सीटें बढ़ेंगी, तीन जिलों में और खुलेंगे डायट : गाजियाबाद, अमेठी व कासगंज में खुलेंगे डायट
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/300.html

    ReplyDelete