logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 को : बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग अब छह जून से आयोजित किए जाने का निर्णय किया गया

बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 को : बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग अब छह जून से आयोजित किए जाने का निर्णय किया गया

जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 मई को घोषित किया जाएगा। बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य कोआर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने सोमवार को बताया कि शासन के अधिकारियों व एनआइसी के साथ हुई वार्ता के बाद बीएड का परिणाम घोषित करने की तारीख तय कर दी गई। इधर, बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग अब छह जून से आयोजित किए जाने का निर्णय किया गया।

बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य कोआर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि बीएड की काउंसिलिंग पहले एक जून से होने थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजों को 30 मई तक संबद्धता देने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब काउंसिलिंग छह जून से शुरू की जाएगी। बीएड की काउंसिलिंग के लिए प्रदेश भर में 33 केंद्र बनाने का फैसला किया गया है। राजधानी लखनऊ में बीएड की काउंसिलिंग के लिए तीन केंद्र बनेंगे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 को : बीएड की प्रवेश काउंसिलिंग अब छह जून से आयोजित किए जाने का निर्णय किया गया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/27_24.html

    ReplyDelete