logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कस्तूरबा विद्यालय में दूषित पानी से ढाई दर्जन छात्राएं बीमार : 24 छात्राओं को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया जबकि चार छात्राओं को ड्रिप चढ़ाने के लिए रोक दिया गया

कस्तूरबा विद्यालय में दूषित पानी से ढाई दर्जन छात्राएं बीमार : 24 छात्राओं को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया जबकि चार छात्राओं को ड्रिप चढ़ाने के लिए रोक दिया गया

वाराणसी। वाराणसी के पिंडरा विकासखंड के पिंडराई गांव में कस्तूरबा विद्यालय में मंगलवार सुबह छात्राओं को नाश्ता दिया गया। उसके बाद पानी पीते ही छात्राओं को उल्टी-दस्त शुरू हो गई। कई छात्राएं पेट में तेज दर्द होने से रोने लगी। जानकारी पर स्कूल प्रबंधन ने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक को सूचना दी। डाक्टर ने कुछ दवाइयां दी लेकिन उससे छात्राओं के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें पिंडरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र में भर्ती कराया गया। 

घटना सुबह दस बजे की है। स्कूल प्रबंधक के मुताबिक स्कूल की छत पर पानी की टंकी बनी हैं। टंकी का पानी ही बच्चे पीते हैं। बीच-बीच में टंकी की सफाई भी की जाती है। मगर आज सुबह नाश्ता के बाद पानी पीते ही अचानक छात्राओं के पेट में दर्द शुरू हो गया। कुछ छात्राओं के उल्टी-दस्त होने पर स्कूल प्रबंधक ने तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना पर डिप्टी सीएमओ आरके तिवारी मौके पर पहुंचे। सभी छात्राओं की जांच की गई और उन्हें इंजेक्शन व दवा दी गई। करीब 24 छात्राओं को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया जबकि चार छात्राओं को ड्रिप चढ़ाने के लिए रोक दिया गया। 

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 कस्तूरबा विद्यालय में दूषित पानी से ढाई दर्जन छात्राएं बीमार : 24 छात्राओं को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया जबकि चार छात्राओं को ड्रिप चढ़ाने के लिए रोक दिया गया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/24.html

    ReplyDelete